Imran Khan News: पाकिस्तान में आया सियासी भूचाल थमता नजर नहीं आ रहा. बीते दिन (29 अक्टूबर) प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने दावा किया था कि इमरान खान ने एक कॉमन फ्रैंड के माध्यम से बातचीत की पेशकश की थी. रविवार (30 अक्टूबर) को इमरान खान (Imran Khan) ने प्रधानमंत्री शरीफ के इस दावे को खारिज कर दिया. 


पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह उस व्यक्ति से बात नहीं करते जो प्रतिष्ठान के जूते पॉलिश करता है और कार की डिक्की में छिपकर उनसे मिलने जाता है. इमरान खान ने पीएम शहबाज शरीफ के इस दावे को खारिज किया कि उन्होंने एक कॉमन कारोबारी दोस्त के जरिए प्रधानमंत्री से संपर्क किया था और नए सेना प्रमुख की नियुक्ति और चुनाव की तारीख पर बात करने की पेशकश की थी. 


सरकार और इमरान में नहीं हो रही सुलह


वहीं रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सरकार और इमरान खान के बीच चल रही किसी भी बातचीत या सुलह की अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कोई बातचीत नहीं हो रही है. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि एक कॉमन फ्रैंड के माध्यम से इमरान दो मसलों पर बात करना चाहते थे. इसमें नए सेना प्रमुख की नियुक्ति और जल्दी चुनाव की तारीख के मामले शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने इन मसलों पर बातचीत करने से इनकार कर दिया. 


क्या कहा था शहबाज शरीफ ने?


प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के उत्तराधिकारी की नियुक्ति के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है. तीन साल के सेवा विस्तार पर चल रहे 61 वर्षीय जनरल बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे. उन्होंने कहा कि मैंने इमरान खान के साथ चार्टर ऑफ डेमोक्रेसी और चार्टर ऑफ इकोनॉमी पर चर्चा करने की पेशकश की थी. 


इमरान खान निकाल रहे रैली


गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार (28 अक्टूबर) से लॉन्ग मार्च शुरू किया है. पूर्व प्रधानमंत्री जल्द चुनाव की मांग को लेकर ये रैली निकाल रहे हैं. उनकी पार्टी पीटीआई (PTI) ने इसे हकीकी आजादी मार्च नाम दिया है. 


ये भी पढ़ें- 


Pakistan News: क्या इमरान खान और शहबाज़ शरीफ में होगी सुलह? राष्ट्रपति अल्वी करेंगे सरकार से बात