देश में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग होनी है. भारत के आम चुनाव को लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी मुल्कों समेत अमेरिका और अन्य देशों में भी चर्चा है. जर्मनी का कहना है कि भारत के आम चुनाव पर वह उत्सुकता से नजर बनाए हुए हैं. जर्मनी ने कहा कि भारत में 19 अप्रैल से शुरू हो रहे दुनिया के सबसे बड़े चुनाव पर वह बड़े उत्सुकता से नजर बनाए हुए है और नतीजा चाहे जो भी हो, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का कद और बढ़ेगा. भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने यह बात कही है.


एकरमैन ने सोमवार (15 अप्रैल) को यहां एक निजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भारत द्वारा जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता से हम इस हकीकत से रूबरू हुए हैं. उन्होंने अपने भाषण में ईरान-इजराइल, रूस-यूक्रेन और दुनिया भर में जारी और अनसुलझे मुद्दों पर भी बात की.


एकरमैन ने कहा, 'इन बेहद मुश्किल हालात के बीच मुझे याद नहीं कि दुनिया पहले कभी इतने मुश्किल दौर से भी गुजरी हो जितना कि अब गुजर रही है. हम यूरोप और यूरोपीय संघ के लिहाज से स्पष्ट तौर पर देख रहे हैं कि भारत कैसे उभर रहा है. हम शुक्रवार से शुरू हो रहे दुनिया के सबसे बड़े चुनाव पर बड़े उत्साह से नजर बनाए हुए हैं. यह लोकतंत्र का त्यौहार है.'


जर्मन राजदूत एकरमैन ने कहा, 'इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इन चुनावों में क्या होगा, कौन जीतेगा. मुझे लगता है कि हम अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का कद बढ़ता हुए देखेंगे.' उन्होंने कहा, 'जी20 की अध्यक्षता से हम इस हकीकत से रूबरू हुए हैं. भारत बड़े मंचों पर सीट का दावा करता है और हम जर्मनी व यूरोप के लोग भी ऐसा ही सोचते हैं. फिर चाहे वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद हो या कहीं भी, भारत का कद और मान्यता बढ़ी है और आगे भी बढ़ेगी.'


यह भी पढ़ें:-
'यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और हमारा महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार', भारत के साथ रिश्तों पर बोला अमेरिका