Heavy Rains Balochistan and Punjab: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत में बारिश ने एक बार फिर बड़ा नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक शनिवार (13 अप्रैल, 2024) को भारी बारिश होने और बिजली गिरने से यहां करीब 14 लोगों की मौत हुई है.


रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी लहरों के प्रांत में प्रवेश करने के बाद बलूचिस्तान के सुरब, डेरा बुगती और पिशिन जिलों में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं सुरब जिले के टनक इलाके के एक बगीचे में बैठे दो युवकों फरीद अहमद और जाबिर अहमद पर बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. इस बीच, बिजली गिरने से पिशिन जिले में एक और डेरा बुगती जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई.


महिला और बच्चों की भी गई जान


रिपोर्ट के अनुसार, बिजली गिरने से रहीम यार खान जिले के बस्ती कलवार में दो बच्चों, थुल हसन में एक व्यक्ति, बस्ती खोखरान फिरोजा में एक दंपति, खान बेला में एक किसान और मारी अल्लाह में एक चरवाहे की मौत हो गई. इस बीच, आकाशीय बिजली गिरने से खैरपुर दाहा में एक व्यक्ति और बहावलपुर के चक-113 इलाके में आठ साल के बच्चे की मौत हो गई. जियो न्यूज के मुताबिक, लोधरान में इसी तरह की घटना में एक महिला की मौत हो गई.


कई जगह ओलावृष्टि भी हुई


बलूचिस्तान का लगभग पूरा क्षेत्र और पंजाब के कई इलाके बारिश, तूफान और धूल भरी हवाओं से प्रभावित हुए हैं. इसके अतिरिक्त, क्वेटा में भी बहुत अधिक बारिश होने से तापमान गिरा है. बारिश की वजह से पानी जमा होने के बाद कई बिजली फीडरों में खराबी आ गई, जिससे क्वेटा के अधिकांश हिस्से में बिजली की समस्या हो रही है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वाशुक, खुजदार, सुरब, कलात, मस्तुंग, नुशकी, बोलान और पशिन में ओलावृष्टि भी हुई.


अधिकारियों को दिए गए निर्देश


हालांकि, बलूचिस्तान प्रशासन के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रांत में अप्रत्याशित बारिश और मौसम में आए बदलाव के कारण सभी आयुक्तों और उपायुक्तों को निर्देश भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सरदार सरफराज बुगती ने सभी प्राकृतिक जल निकासी मार्गों से अतिक्रमण हटाने के उपाय करने का निर्देश दिया है और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Jagan Mohan Reddy: आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी के रोड शो पर पथराव, माथे पर लगी चोट