Iran Israel War Viral Video: ईरान ने आखिरकार अपने दूतावास पर हुए हवाई हमले का जवाब देते हुए शनिवार (13 अप्रैल, 2024) देर रात इजरायल पर कई हमलावर ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च कीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इजरायल पर करीब 200 मिसाइलें दागी हैं. इसके बाद हिज्बुल्ला ने भी ईरान पर रॉकेट दागे.


ईरान की तरफ से दागे गए मिसाइल हमलों को इजरायल ने अपने आयरन डोम की मदद से इन रॉकेट हमलों को नाकाम कर दिया. ईरान के हमलों से इजरायल में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं सोशल मीडिया पर ईरान के मिसाइल अटैक से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.


देखें वीडियो...


1. ईरान के मिसाइल हमलों का इजरायल ने आयरन डोम से कुछ इस तरह दिया जवाब






2. एक साथ दागीं गईं कई मिसाइलें.






3. आयरन डोम ने बचाई जान 






4. ईरान के हमले की अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और कई अन्य देशों ने निंदा की है.






5. ईरान ने इजरायल के नेवातिम हवाई अड्डे को निशाना बनाया, जिसमें दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हाल के हमले के लिए जिम्मेदार F-35 लड़ाकू विमान हैं.






6. दो सौ मिसाइलों से किया गया हमला






















ये भी पढ़ें


कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे इजरायल-ईरान... फिर कैसे एक-दूसरे के बन गए दुश्मन?