Israeli airstrikes on Gaza Strip: इजराइल (Israel) ने एक बार फिर गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर एयर स्ट्राइक (Israeli Airstrikes) कर दी है और उसके हमले अब भी लगातार जारी बताए जा रहे हैं. इजराइली हमले का शिकार हुए लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. फिलिस्तीन एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि फिलिस्तीनी आंदोलन इस्लामिक जिहाद (Palestinian Movement Islamic Jihad) के खिलाफ इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और 203 लोग घायल हो गए. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा, ''गाजा पट्टी में इजराइल की एयर स्ट्राइक के कारण 24 लोगों की जान गई, जिनमें छह बच्चे और औरतें शामिल हैं और 203 लोगो जख्मी हो गए हैं.''


इससे पहले शुक्रवार को फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे बताया कि इजराइल के रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद आंदोलन के खिलाफ एयर स्ट्राइक करते हुए ब्रेकिंग डॉन ऑपरेशन शुरू किया है, जिसके चलते शुरू में 10 लोगों की मौत हुई थी और 50 लोग घायल हुए थे.


यह भी पढ़ें- China Vs US: 'ताइवान पर बड़े संकट को हवा देने से बाज आए', चीन की अमेरिका को चेतावनी


फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन के नेता ने दी यह धमकी


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन के नेता जियाद नखालाह ने इजराइल के हवाई हमलों जवाब तेल अवीव पर मिसाइल हमले से देने की धमकी है. इजराइल इमरजेंसी लगाने के बाद मिसाइल हमले टाल रहा है लेकिन दौरान गाजा पट्टी में लगातार नए हमले कर रहा है. इजराइल फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद आंदोलन से जुड़े लोगों को आतंकवादी करार देता है. ताजा जानकारी के मुताबिक, गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद आंदोलनकारियों की सुरंगों पर इजराइली वायुसेना हवाई हमले कर रही है. पहले भी कई बार इजराइल और फिलिस्तीन के बीच भारी तनातनी सामने आ चुकी है.


यह भी पढ़ें- China Taiwan Tension: चीन ने अपने जासूसी सैटेलाइट ट्रैकिंग जहाज़ का रुख श्रीलंका से ताइवान की तरफ मोड़ा, बढ़ा तनाव