Israel-Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में इजराइल के खिलाफ केस दयार करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की आलोचना की है. इसके साथ ही उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि हम आतंकवादियों से लड़ रहे हैं, और हम झूठ से लड़ रहे हैं. 


नीदरलैंड के शहर द हेग में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में इजरायल  के खिलाफ केस पर सुनवाई शुरू हो गई है. इस बीच नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि आज, फिर से, हमने एक उलटी दुनिया देखी, जिसमें इजरायल राज्य पर नरसंहार का आरोप लगाया गया है, जबकि इजरायल खुद नरसंहार से लड़ रहा है.


आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं हम: नेतन्याहू 


उन्होंने हमास को लेकर आगे कहा कि इजरायल आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहा है. फिलिस्तीनी आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर मानवता के खिलाफ भयानक अपराध किया है. इजरायली पीएम ने कहा, 'सात अक्टूबर को हमास ने हमला कर महिलाओं के साथ बलात्कार किया, उन्हें जला दिया, टुकड़े-टुकड़े किये. उन्होंने बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवा पुरुषों और युवा महिलाओं का सिर काट दिए .'


दक्षिण अफ्रीका पर भड़के इजरायली पीएम 


आईसीजे मामले पर दक्षिण अफ्रीका की आलोचना करते हुए इजरायली पीएम ने कहा कि एक आतंकवादी संगठन ने नरसंहार के बाद से यहूदी लोगों के खिलाफ सबसे खराब अपराध को अंजाम दिया, और अब कोई नरसंहार के नाम पर इसका बचाव करने आया है, यह क्या निर्लज्ज मूर्खता है. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि आईडीएफ, दुनिया की सबसे नैतिक सेना है, जो गैर-लड़ाकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए सब कुछ करती है.


लड़की जारी रखेगा इजरायल 


नेतन्याहू ने आगे कहा कि इजराइल 'आतंकवादियों से लड़ना जारी रखेगा' और झूठ का खंडन भी करता रहेगा. नेतन्याहू ने कहा कि हम अपनी रक्षा करने और अपना भविष्य सुनिश्चित करने के अपने उचित अधिकार को तब तक बरकरार रखेंगे जब तक कि पूरी जीत न हो जाए. मालूम हो कि  इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में इजरायल के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने दायर किया है और इसमें इजराइल के खिलाफ नरसंहार के आरोप लगाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायली हमले में हर दिन 250 फिलिस्तीनियों की जा रही जान, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा