Israel Palestine Attack: फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की ओर से हमले के बाद इजराइल बेहद आक्रामक तरीके से जंग में उतर गया है. उसने हमास के खात्मे की कसम खाई है. इजराइली डिफेंस फोर्सेज के साथ वायु सेना के दर्जनों विमान शनिवार (7 अक्टूबर) को हमले के बाद से ही लगातार गाजा में हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहे हैं.


इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से इजराइली वायु सेना ने अचूक निशाने के साथ हमास के ठिकानों पर बम गिराए हैं. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि सड़क पर भागते हमास के लड़ाकों को इजराइली वायु सेना आसमान से निशाना बना रही है. बता दें कि ये वीडियो विचलित कर सकते हैं.


हमास के ठिकानों के तौर पर दावे किए जाने वाली बहुमंजिला इमारतें इजराइल के हवाई हमले के बाद जमींदोज होती दिख रही हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ओर से हमले में दोनों तरफ के करीब 1000 लोग मारे गए हैं. इनमें से 600 के करीब इजराइली नागरिक हैं, जबकि 350 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने के दावे किए गए हैं.  





हमास के खिलाफ लगातार ऑपरेशन





आईडीएफ ने गाजा में हमास के खिलाफ किए गए ऑपरेशन के वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए हैं. इनमें हमास से जुड़े वाहनों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के हवाई फुटेज दिखाए गए हैं.  आईडीएफ ने पोस्ट में कहा, "कल सुबह 12 बजे से हमास की ओर से इजराइल के खिलाफ शुरू किए गए क्रूर आतंकवादी हमले के जवाब में आईडीएफ ने गाजा में यह ऑपरेशन किया है.''   


एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट में आईडीएफ ने दिखाया है कि कैसे हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई हो रही है.    





बता दें की पूरी दुनिया को झकझोर देने वाले हमले में हमास ने शनिवार को 20 मिनट के भीतर लगभग 5,000 रॉकेट इजराइल पर दागे थे. इस हमले ने इजराइल की दुर्जेय मानी जाने वाली हवाई हमला रक्षा प्रणाली 'आयरन डोम' को ध्वस्त कर दिया. इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि देश युद्ध की स्थिति में है और हमास को भारी कीमत चुकानी होगी. उसके बाद से इजराइल की वायु सेना गाजा में हमास के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है.


ये भी पढ़ें: Israel Vs Hamas: इजराइल को मिला भारत और अमेरिका का साथ, हमास के आतंकी हमलों पर इन देशों ने दी बधाई, जानें कौन देश किसके साथ