Cambodia Travel Guidelines Update: कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. हाल ही में कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने देश की अधिकांश आबादी को कोविड-19 टीका लगाए जाने के बाद देश में आने वाले पूरी तरह से वैक्सीनेट विदेशी यात्रियों के लिए क्वारंटीव-फ्री यात्रा की घोषणा की है. सार्वजनिक रूप से जारी एक विशेष ऑडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने बताया कि नए यात्रा दिशानिर्देश 22 नवंबर से लागू किए जाएंगे.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हुन सेन के हवाले से कहा, "चूंकि हमारी कुल आबादी के लगभग 88 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 के टीके मिल चुके हैं, इसलिए अब संगरोध (Quarantine) की आवश्यकता नहीं है." उन्होंने कहा, "कंबोडिया आने वाले कंबोडियाई और विदेशियों, दोनों को अब क्वारंटीन में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है, उन्हें पूरे 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ेगा."

सभी का होगा पीसीआर टेस्ट

हालांकि, उन्होंने कहा कि देश में आने वाले सभी यात्रियों के पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट के लिए नमूने लिए जाएंगे. सभी अपने आवास या अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के घर पर रहकर टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार करेंगे. प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा, "जब रिजल्ट से पता चलेगा कि यात्री को कोविड-19 नहीं है तो ही वह जहां भी जाना चाहता है, उसे वहां जाने का अधिकार होगा."

एक अन्य समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, 'पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्री, जो वर्तमान में विभिन्न केंद्रों पर क्वारंटीन से गुजर रहे हैं, उन्हें सोमवार से क्वारंटीन से बाहर जाने की अनुमति होगी.'

कंबोडिया में मिले 55 नए केस

बता दें कि कंबोडिया ने 24 घंटे के दौरान 55 नए कोविड-19 के पॉजिटिव मामले मिले हैं, जिससे यहां कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 119,536 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि छह और मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,867 हो गई है. देश में 62 और मरीज कोरोना को हराकर ठीक हो गए हैं, जिससे कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 115,924 हो गई है.

ये भी पढ़ें-

Cryptocurrency: संसदीय स्थाई समिति की क्रिप्टोकरेंसी को लेकर स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हो रही है चर्चा

Birsa Munda Jayanti: पीएम मोदी ने की 'राशन आपके द्वार' योजना की शुरुआत, कहा- पूरे आदिवासियों के लिए आज बड़ा दिन