Britain Vehicle Blast: ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में रविवार को महिला अस्पताल के बाहर एक कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे सोमवार को आतंकवादी घटना घोषित किया है. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज घोषणा कि है कि ब्रिटेन के आतंकवादी हमले के खतरे को 'गंभीर' श्रेणी में अपग्रेड किया जाएगा. बता दें कि फरवरी में ब्रिटेन के आतंकी हमले के खतरे को गंभीर से कम करके मजबूत श्रेणी में कर दिया गया था, जिसका मतलब है कि हमला होने की गंभीर संभावना नहीं है, बल्कि संभावना है.


वहीं, रविवार को कार में हुए विस्फोट की मंशा का अभी पता नहीं चल सका है. आतंकवाद रोधी पुलिस ने मामले की जांच को अपने हाथ में ले लिया है और खुफिया एजेंसी 'एमआई5' भी मामले को देख रही है. इस बारे में पुलिस ने पहले तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. आतंकवाद रोधी पुलिस उत्तर पश्चिम के प्रमुख रस जैक्सन ने कहा कि चौथे संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि टैक्सी के यात्री ने आईईडी बनाया था, जिसमें विस्फोट हो गया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक व्यक्ति ने लीवरपूल महिला अस्पताल के लिए टैक्सी ली थी, जो 10 मिनट की दूरी पर था.


उसने कहा कि जब टैक्सी निर्धारित स्थान, अस्पताल पर पहुंची तो कार के अंदर से विस्फोट हुआ और तेजी से आग ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक गाड़ी में से निकल गया. इससे पहले आतंकवाद रोधी कानून के तहत 21 से 29 साल के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था.


यात्री की मौके पर मौत


यह विस्फोट एक टैक्सी में हुआ है, जिसके एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है. उसकी अब तक आधिकारिक तौर पर पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय मर्सीसाइड पुलिस ने कहा है कि टैक्सी के घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज किया गया. उसकी चोटें जानलेवा नहीं थी, इसलिए उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने एक बयान में कहा कि आतंकवाद रोधी पुलिस उत्तर पश्चिम विस्फोट के कारणों को देख रही है और मर्सीसाइड पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है. पुलिस के बयान के मुताबिक, अबतक हम समझ पाए हैं कि घटना में शामिल कार एक टैक्सी है, जिसे विस्फोट से कुछ देर पहले ही अस्पताल के बाहर रोका गया था."


घटना ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन रिमेम्बरेंस संडे (स्मरण रविवार) को लेकर दो मिनट का मौन रख रहा था. दो विश्व युद्धों और बाद के संघर्षों में ब्रिटेन, राष्ट्रमंडल सेना, असैन्य कर्मचारियों और महिलाओं के योगदान को याद रखने के लिए हर साल नवंबर के दूसरे रविवार को रिमेम्बरेंस संडे मनाया जाता है.


Cryptocurrency: संसदीय स्थाई समिति क्रिप्टोकरेंसी को लेकर आज करेगी स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा



Nitish Kumar on Liquor Ban: बिहार में शराब से मौतों पर घिरे नीतीश, बोले- शराबबंदी सत्ता-विपक्ष दोनों की सहमति से लागू हुई थी