Pakistan Economy in 2075: भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना इसे तीसरे नंबर लाने का है. इस सपने को पूरा करने के लिए पीएम मोदी की सरकार में तमाम काम किए जा रहे हैं. इन प्रयासों को देखकर एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि भारत बहुत जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2050 में दूसरे नंबर पर आ जाएगा. वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भले आज कर्ज की मार झेल रहा है, लेकिन 2075 में यह छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. हालांकि, भारत के मुकाबले उसकी जीडीपी का आंकड़ा बेहद कम होगा.


Goldman Sachs ने भविष्य की सबसे बड़ी इकोनॉमी को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें हर दस साल में देशों की जीडीपी की बदलते आंकड़ों को दर्शाया गया है. आज के समय में भारत की जीडीपी पाकिस्तान से नौ गुना ज्यादा है. 2075 तक यह फासला कम जरूर हो जाएगा, लेकिन फिर भी पाकिस्तान के मुकाबले भारत चार गुना बड़ी जीडीपी के साथ दूसरे नंबर पर बैठा होगा.


2075 में कितनी होगी भारत की इकोनॉमी?
रिपोर्ट के अनुसार साल 2075 में भारत के पास 52.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होगी. आज देश की जीडीपी 2.8 ट्रिलियन डॉलर है, जो 2020 से 2075 तक हर 10 साल में दो से डेढ़ गुना बढ़ती जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक इसमें दोगुना से भी ज्यादा का इजाफा होगा और यह आंकड़ा 6.6 ट्रिलियन डॉलर पहुंच जाएगा. 2030 से 2040 के बीच इसमें फिर से दोगुने का इजाफा होगा और देश की जीडीपी 13.2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.


2050 से 2075 तक किस स्पीड से बढ़ेगी भारती की जीडीपी?
रिपोर्ट के अनुसार 2040 से 2075 के बीच हर दशक में जीडीपी की वृद्धि दर का आंकड़ा कम होता जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार 2040 तक दोगुनी स्पीड से अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी, लेकिन इसके बाद यह घटकर डेढ़ गुना हो जाएगी. 2040 से 2050 के बीच जीडीपी में डेढ़ गुना का इजाफा होगा और भारत की जीडीपी 2040 से 2050 के बीच 13.2 से 22.2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. 2050 से 2060 के बीच यह आंकड़ा बढ़कर 33.2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा और उसके अगले दशक में 2070 तक 45.8 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा. उसके बाद अगले पांच साल में इसमें 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और 2075 भारत के पास 52.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होगी.


2075 तक कितनी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा पाकिस्तान?
Goldmans Sachs के अनुसार साल 2020 में पाकिस्तान की जीडीपी 0.3 ट्रिलियन डॉलर थी, जिसमें 2075 तक 41 गुना इजाफा होने का अनुमान है. अगले 51 साल में पाकिस्तान दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. आज के समय में पाकिस्तान टॉप 10, टॉप 20 या टॉप 30 में भी कहीं नहीं है. वह 377 बिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ 41वें नंबर पर है, लेकिन एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी है कि वह 12.3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ छठे नंबर पर आ जाएगा. 


2020 से 2075 तक किस रफ्तार से बढ़ेगी पाकिस्तान की जीडीपी?
रिपोर्ट का अनुमान है कि 2020 से 2075 तक हर 10 साल में पाकिस्तान की इकॉनोमी दोगुने की रफ्तार से बढ़ेगी. 2020 से 2030 के बीच पाकिस्तान की इकोनॉमी दोगुना बढ़ जाएगी और यह 0.3 ट्रिलियन डॉलर से 0.6 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. अगले दस साल में इसमें दोगुने से भी ज्यादा इजाफा होगा और यह 1.6 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. इसके बाद 2050 में 3.3 ट्रिलियन डॉलर, 2060 में 6.1 ट्रिलियन डॉलर, 2070 में 9.9 और 2075 में 12.3 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.


यह भी पढ़ें:-
Top 10 Best Cities: 2050 में कौन सा शहर होगा दुनिया में सबसे अच्‍छा, जहां हर भारतीय जाने को रहता है बेताब