Imran khan Ex Wife Reham Khan Tweet: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मंगलवार (9 मई) को  गिरफ्तारी के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पूरी दुनिया भर से इमरान खान को समर्थन मिलता दिखा. हालांकि इन सबसे बीच इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्होंने लिखा कि मैं एक स्पेशल फैमली प्रोग्राम में बिजी हूं. मै किसी भी तरह के कमेंट करने के लिए उपलब्ध नहीं हूं. इस तरह से उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर किसी भी तरह के कमेंट करने से सख्त माना कर दिया.

इमरान खान ने साल 2015 के जनवरी महीने में ही रेहम खान से शादी की थी, लेकिन इसी साल 2015 में दोनों के बीच तलाक हो गया था. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था. रेहम खान पेशे से एक ब्रिटिश पाकिस्तानी पत्रकार और टेलीविजन एंकर थीं.

इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट केस मेंपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन तेज हो चुके है. कई लोगों ने इसको लेकर अपनी तरफ से चिंता भी जाहिर की है. इसी बीच इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की प्रतिक्रिया ने ये साफ कर दिया है कि इमरान की गिरफ्तारी को लेकर वो चिंतित नहीं है. उनका इस पर कोई भी असर नहीं पड़ा है.

इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट केस में मामले में हुई है. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दी थी. इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए सैकड़ों की संख्या में पाकिस्तान के रेंजर्स इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने इमरान खान को धक्का देकर और कॉलर पकड़ कर काली रंग की गाड़ी में बिठाया था. मार्शल लॉ भी लागू कर सकती है सरकारइमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका और इंग्लैंड ने भी अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि वो देश की मौजूदा हालात पर ध्यान दे रहे है. वहीं अमेरिका ने अपनी एबेंसी से जुड़े हर मीटिंग को 10 मई तक के लिए रद्द कर दिया है. उन्होंने इसके पीछे पूरे देश में हो रहे है प्रदर्शन को बताया. इसके वजह से पूरे देश में सड़कों पर यातायात ठप पड़ चुकी है.

वहीं पाकिस्तानी सरकार ने इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी है. इसके अलावा देश के आर्मी चीफ असीम मुनीर पीएम शहबाज शरीफ के साथ विचार-विमर्श करके मार्शल लॉ भी लागू करने के फिराक में हैं.

ये भी पढ़ें:Imran Khan Arrest: इमरान खान की गिरफ्तारी को HC ने बताया लीगल, हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर पाबंदी, स्कूल बंद, भारत रख रहा बारीक नजर