Imran Khan Arrested: पाकिस्तान (Pakistan) में कल मंगलवार (9 मई) को देश की पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद हाई कोर्ट (IHC) से गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट के केस के मामले में की गई. उनको गिरफ्तार करने के लिए पाक रेंजर्स की टीम कोर्ट परिसर में पहुंची थी. 


इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद पूरे देश भर में चिंताजनक माहौल बन गया है. इमरान खान की गिरफ्तारी काफी ड्रैमेटिक तरीके से हुई. पाक रेंजर्स की टीम ने इमरान खान की गिरफ्तारी के दौरान उनके कॉलर को पकड़ रखा था. वे इमरान खान को धक्का मारते हुए काले रंग की गाड़ी में ले गए. वही गिरफ्तारी के बाद इमरान खान की मेडिकल जांच के लिए इस्लामाबाद के पॉली क्लिनिक में सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. गिरफ्तारी के बाद से ही इमरान की पार्टी के समर्थक उग्र हो गए. तोड़ फोड़ हुई. गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए, आगजनी हुई.


इमरान खान ने पहले ही जताई थी आशंका
हालांकि, इमरान खान ने इस्लामाबाद कोर्ट पहुंचने के पहले ही एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. वो वीडियो के माध्यम से इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के एक अधिकारी के ऊपर इल्जाम लगाते दिखे थे. आखिर में इमरान खान की बात सच साबित हुई और कोर्ट के अंदर पहुंचने से पहले ही उनको गिरफ्तार कर लिया गया.


इमरान खान के गिरफ्तारी के दौरान कोर्ट परिसर के बाहर हंगामे शुरु हो गए. इस दौरान कई लोग बुरी तरह से जख्मी भी हो गए, जिसमें इमरान खान के वकील को भी चोटें आयी और वो बुरी तरह से लहुलुहान हो गए.


पुलिस ने PTI वर्करों को किया गिरफ्तार
इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद शहर में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया है.पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. यह अपील PTI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से की गई. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI के सैकड़ों वर्कर पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, क्वेटा, मुल्तान और अन्य शहरों में सड़कों पर उतर आए.


इसके बाद पुलिस ने इस्लामाबाद में कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया. ये सारे लोग पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की ओर जाने वाली हाईवे को जाम करने की कोशिश कर रहे थे. वहीं कराची में पीटीआई के  MNAs और MPAs  ने सड़कों को जाम कर दिया.


ये भी पढ़ें:Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार, रेंजर्स पर मारपीट का आरोप