Richest Countries in 2075: Goldman Sachs की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2075 तक दुनिया के शीर्ष 6 आर्थिक महाशक्तियों में दो मुस्लिम देश होंगे. दाने-दाने के लिए मोहताज पाकिस्तान के भी दिन साल 2075 में उबर सकते हैं.  Goldman Sachs ने 1980, 2000, 2022, 2050 और 2075 के लिए दुनिया की शीर्ष 15 आर्थिक शक्तियों का डाटा साझा किया है, जिसके मुताबिक पाकिस्तान और इंडोनेशिया साल 2075 में दुनिया के 6 अमीर देशों में शामिल हो जाएंगे. 

Goldman Sachs ने साल 2075 की सूची में पहले पावदान पर चीन को रखा है, वहीं दूसरे स्थान पर भारत, तीसरे पर अमेरिका, चौथे पर इंडोनेशिया, पांचवे को नाइजीरिया और छठवें स्थान पर पाकिस्तान को रखा है. वहीं अगर नाइजीरिया की बात करें तो वहां पर आधे से अधिक करीब 52 फीसदी मुस्लिम आबादी है. Goldman Sachs की रिपोर्ट को गहराई से देखें तो पाकिस्तान साल 1980 से लेकर साल 2050 तक कहीं भी शीर्ष आर्थिक शक्तियों में नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अचानक से साल 2075 में छठवें स्थान पर है. 

 

साल 2075 में दुनिया के 15 अमीर देश-

क्रम देश 2075 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर)
1
चीन
$57.0
2
भारत
$52.5
3
अमेरिका
$51.5
4
इंडोनेशिया
$13.7
5
 नाइजीरिया
$13.1
6
पाकिस्तान
$12.3
7
मिस्र
$10.4
8
ब्राजील
$8.7
9
जर्मनी
$8.1
10
यूके
$7.6
11
मेक्सिको
$7.6
12
जापान
$7.5
13
रूस
$6.9
14
फिलिपींस
$6.6
15
फ्रांस
$6.5

यूरोपीय आर्थिक शक्तियां होंगी कमजोर
Goldman Sachs का कहा है कि नाइजीरिया, पाकिस्तान और मिस्र जैसे देश भी साल 2075 में दुनिया 10 आर्थिक महाशक्तियों में शामिल हो रही हैं. Goldman Sachs ने इसकी वजह इन देशों की विशाल श्रम शक्ति को माना है. अनुमान जताया जा रहा है कि इस दौरान यूरोपीय अर्थव्यवस्थाएं रैंकिंग और भी नीचे खिसकती रहेंगी. जर्मनी, जो कभी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, साल 2075 में ब्राजील के बाद नौवें स्थान पर बैठेगी. 

साल 2075 में तीन देशों की आर्थिक स्थिति एक जैसी
साल 2075 के लिए अनुमान लगाया गया है कि इस दौरान चीन , भारत और अमेरिका की जीडीपी एक समान हो सकती है. इसके मुताबिक तीनों देशों की आर्थिक हालत एक जैसी हो सकती है. इस दौरान तीनों देश एक दूसरे से कैसे संबंध रखेंगे यह देखने वाली बात होगी. वहीं साल 2050 की बात करें तो इसमें भी इंडोनेशिया चौथे स्थान पर रहेगा.

यह भी पढ़ेंः Pakistan Parliament: पाकिस्तान से सभी हिंदू खत्म हो जाएंगे, हिंदू सांसद ने संसद में शहबाज सरकार को लगाई फटकार