G20 Summit 2023 in Delhi: भारत में 9 से 10 सितंबर के बीच जी 20 देशों का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इसके लिए सारी जरूरी तैयारियां अपनी आखिरी चरण में है. इस शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के बेहद मजबूत 20 देश मिलकर आर्थिक, विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार विरोधी जैसे मुद्दे पर विचार साझा करेंगे.
आपको बता दें कि जी 20 में शामिल जितने भी देश है, वो पूरी दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार हैं. इसमें दुनिया का सुपर पावर कहे जाने वाला देश अमेरिका, रूस सहित भारत और चीन शामिल है. इस समूह की ताकत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस समूह के एक फैसले का असर पूरी दुनिया पर पड़ता है.
इस समूह में शामिल देशों के पास दुनिया की 85 फीसदी GDP है. इसके अलावा आर्थिक मामलों की अगर बात करे तो लगभग 75 फीसदी ग्लोबल ट्रेड और दुनिया की 2/3 आबादी जी-20 ग्रुप में शामिल देशों में है.
जी 20 देशों की कितनी क्षमताजी 20 में शामिल, जितने भी देश हैं उनकी तरफ से लिए गए फैसले काफी मायने रखते हैं. ये सारे सदस्य दुनिया की बेहतरी में अपना योगदान देते हैं. इस समूह का गठन ही इस मकसद के लिए हुआ है कि वो दुनिया में पैदा होने वाली परेशानियों पर साल में एक बार बैठकर विचार-विमर्श कर सके और उसका उचित हल निकाल सके.
इस समूह में शामिल देशों की पास इतनी क्षमता है कि उनके फैसले पर दुनिया के बाकी देश किसी भी तरह का सवाल नहीं उठा सकते हैं. इस वक्त दुनिया की कुल आबादी 800 करोड़ के पार है और उसमें से 533 करोड़ की आबादी इन 20 देशों में शामिल है.
वहीं दुनिया के शीर्ष 10 सबसे ज्यादा GDP वाले देश भी जी 20 में शामिल हैं, जिनमें अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, भारत, यूके, फ्रांस, इटली, कनाडा, और ब्राजील शामिल है. इन सब की अगर GDP मिला दी जाए तो वो 71 हजार 120 बिलियन डॉलर के बराबर है.
जी 20 में शामिल देशों की GDPइंडिया फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक जी 20 में शामिल देशों की GDP कुछ इस प्रकार है.
देश बिलियन डॉलर1 अमेरिका 26,854 80.032 चीन 19,37413.723 जापान 4,41035.394 जर्मनी 4,30951.385 भारत 3,7502.66 यूके 3,15946.317 फ़्रांस 2,92444.418 इटली 2,17036.819 कनाडा 2,09052.7210 ब्राज़ील 2,0809.6711 रूस 2,06012 दक्षिण कोरिया 1,72013 ऑस्ट्रेलिया 1,71014 मेक्सिको 1,66015 इंडोनेशिया 1,39016 सऊदी अरब 1,06017 तुर्किये 1,03018 अर्जेंटीना 487.219 दक्षिण अफ्रीका 41920 यूरोपीय संघ 16808
ये भी पढ़ें:G20 Summit India: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की कितनी है कुल संपत्ति, जानिए