Boris Johnson News Job: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब न्यूज चैनल के साथ काम करेंगे. एक्स पर अपना वीडियो शेयर कर उन्होंने जानकारी दी कि अब वह जीबी न्यूज में एक कार्यक्रम को होस्ट करेंगे. रॉयटर्स के मुताबिक एक्स पर पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं जल्द ही जीबी न्यूज पर आपके साथ जुड़ने जा रहा हूं".


पूर्व पीएम जॉनसन ने कहा कि वे इस नए टीवी चैनल पर अपने स्पष्ट विचार रखेंगे. उन्होंने कहा, "इस टीवी चैनल पर रूस, चीन, यूक्रेन में यद्ध इन सभी चुनौतियों से निपटने को लेकर मैं अपनी बात रखूंगा."




ब्रिटेन चुनाव को करेंगे कवर
जीबी न्यूज की तरफ से कहा गया कि पूर्व पीएम जॉनसन 2024 से न्यूज प्रजेंटर, प्रोग्राम मेकर और कमेंटेटर के तौर पर काम करेंगे. जीबी न्यूज ने कहा, "अगले साल ब्रिटेन में चुनाव होने वाले हैं साथ ही अमेरिका के चुनावों को कवर करने में जॉनसन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. राजनीति में प्रवेश करने से पहले एक पत्रकार के रूप में काम करने वाले जॉनसन डेली मेल के लिए कॉलम भी लिखते हैं.


साल 2022 में पीएम पद से दिया था इस्तीफा
ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने के आंदोलन में मुख्य नेता थे. साल 2019 में वे प्रधानमंत्री बने और उसी साल के अंत में चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया. साल 2022 में एक के बाद एक स्कैंडल का खुलासा होने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा, जिस वजह से कई कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने अपना समर्थन वापस ले लिया.


इस साल जून महीने में बोरिस जॉनसन को संसद पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन पर कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन का उल्लंघन किया और इसे लेकर संसद को गुमराह किया था. पूर्व पीएम ने संसद को गुमराह करने की बात कबूल भी की थी.


ये भी पढ़ें:  SHO Suman Singh: ‘महिला पुलिस क्या कर लेंगी, फिर गिड़गिड़ाने लगा...’, तस्कर का एनकाउंटर करने वाली पहली महिला पुलिसकर्मी ने सुनाया किस्सा