Elon Musk Affair: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) का विवादों से पुराना नाता है. वह अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क और गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Google Co-Founder Sergey Brin) की पत्नी निकोल शनहान (Nicole Shanahan) के बीच कथित अफेयर था.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिसकी वजह से ब्रिन और उनकी पत्नी के बीच तलाक की नौबत तक आ गई है. बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं. हांलाकि, मस्क ने उनके और निकोल के बीच कथित अफेयर की खबरों के दावों को खारिज कर दिया है. 


एलन मस्क ने खारिज किए आरोप


इस नए विवाद को लेकर एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "ये सब बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि सर्गेई और वो अभी भी अच्छे दोस्त हैं और कल रात भी दोनों एक पार्टी में साथ थे. जहां तक सर्गेई की पत्नी निकोल का सवाल है मैं पिछले तीन सालों में उनसे केवल 2 बार ही मिला हूं, दोनों बार हमारे आसपास कई लोग मौजूद थे. इसलिए अफेयर का सवाल ही पैदा नहीं होता."


वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क और निकोल के बीच अफेयर की खबरें सामने आने के बाद उनके पति ब्रिन उन्हें तलाक देने जा रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिन और मस्क काफी लंबे समय से अच्छे दोस्त थे. मस्क अक्सर सिलिकॉन वैली स्थित ब्रिन के घर पर आया जाया करते थे. ब्रिन और उनकी पत्नी निकोल अलग हो चुके थे लेकिन जिस समय उनके और मस्क के बीच अफेयर चल रहा था वो दोनों साथ रह रहे थे. इस घटना के कुछ दिनों बाद ही ब्रिन ने आपसी मतभेदों का हवाला देते हुए जनवरी में तलाक की अर्जी कोर्ट में दी थी. 


इसे भी पढ़ेंः-


RBI Office Attendant: रिजर्व बैंक ने 4 बैंक पर लगाया बैन, अब पैसे की निकासी हुई सीमित


Govinda On Karan Johar: गोविंदा ने क्यों कहा था- 'करण जौहर हैं सबसे जलने वाले शख्स', वजह जानकर हो जाएंगे हैरान