दुनिया के सबसे मॉडर्न शहरों में शुमार दुबई क्यों नहीं झेल पाया 24 घंटे की बरसात?

क्या क्लाउड सीडिंग की वजह से 24 घंटे के भीतर दुबई में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई? बादल को आर्टिफिशियल तरीके से बारिश में बदलने की तकनीक को क्लाउड सीडिंग कहा जाता है.  

सोशल मीडिया पर 16 अप्रैल से ही डूबती दुबई के कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. दरअसल 15 अप्रैल को खाड़ी देशों में इतनी तेज बारिश हुई की रेगिस्तान के बीच बसा शहर दुबई पूरी तरह पानी की चपेट में आ गया.

Related Articles