वाशिंगटन: दो नए अध्ययनों से यह संकेत मिलते हैं कि कोविड-19 (covid-19) का कारक सार्स-सीओवी-2 वायरस (SARS-CoV-2 virus) की उत्पत्ति वुहान (Wuhan) के हुआनान सीफूड मार्केट (Huanan Seafood Market) में जानवरों (animals) में हुई और 2019 के अंत में इसका प्रसार इंसानों में हुआ.


पहले अध्ययन में यह दिखाने के लिए स्थानिक विश्लेषण का उपयोग किया गया कि दिसंबर 2019 में सबसे शुरू में कोविड-19 के जिन मामलों का उपचार किया गया वे वुहान के बाजार पर केंद्रित थे. शोधकर्ताओं ने पाया कि वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले पर्यावरणीय नमूने (environmental samples) जीवित जानवरों को बेचने वाले विक्रेताओं से दृढ़ता से जुड़े थे.


अमेरिका स्थित एरिजोना विश्वविद्यालय (University of Arizona) में एक प्रोफेसर माइकल वोरोबे ने ट्वीट किया, “हमने दिसंबर 2019 में लक्षण की शुरुआत के साथ वुहान से अधिकांश ज्ञात कोविड-19 मामलों के लिए अक्षांश और देशांतर निकालने के लिए सार्स-सीओवी-2 की उत्पत्ति पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) मिशन की रिपोर्ट में मानचित्रों का उपयोग किया.”


दिसंबर में मामले हुआनान बाजार के करीब थे
दोनों ही शोध पत्रों के लेखक वोरोबे ने कहा, “हमने पाया कि दिसंबर में मामले हुआनान बाजार के करीब और अधिक केंद्रित थे, जितना कि उम्मीद की जा सकती थी ... इसका केंद्र बाजार में था.”  एक दूसरे अध्ययन में पाया गया कि दो प्रमुख वायरल वंशावली कम से कम दो घटनाओं की परिणाम थीं जिनमें वायरस जानवरों से मनुष्यों में आया.


शोधकर्ताओं ने कहा कि पहला संचरण सबसे अधिक नवंबर के अंत या दिसंबर 2019 की शुरुआत में हुआ था, और दूसरी वंशावली संभवतः पहली घटना के हफ्तों के अंदर आ गई. उन्होंने कहा कि ये निष्कर्ष उस छोटे दायरे को परिभाषित करते हैं जब सार्स-सीओवी-2 ने पहली बार मनुष्यों को संक्रमित किया और जब कोविड-19 के पहले मामले सामने आए.


लेखकों ने दूसरे शोधपत्र में लिखा, “2002 में सार्स-सीओवी-1 और 2003 में सार्स-सीओवी-2 में उभार संभवत: कई ‘जूनोटिक’ (पशुजन्य) घटनाओं के परिणामस्वरूप हुआ.” इन शोधपत्रों की हालांकि अभी विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा की जानी बाकी है. इनमें यह पहचान स्पष्ट नहीं हुई है कि बाजार में किस जानवर से इस संक्रमण का प्रसार इंसानों में हुआ.


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की की यूक्रेन को 'तत्काल' यूरोपीय यूनियन की सदस्यता देने की अपील, कहा- मुझे यकीन है कि यह संभव है


Russia Ukraine War: आर्थिक प्रतिबंधों का असर, रूस के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर 9.5% से बढ़ाकर 20% की