Russia Omicron Subvariant BA.4 Case: दुनिया में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट्स के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब रूस में कोरोना वायरस के स्ट्रेन ओमिक्रोन (Omicron) के सब वेरिएंट BA.4 सबसे अधिक घातक नया सब वेरिएंट पाया गया है. ये बेहद संक्रामक है. रूस (Russia) की राष्ट्रीय उपभोक्ता स्वास्थ्य निगरानी संस्था (Rospotrebnadzor) ने इसकी पुष्टि की है.


राष्ट्रीय उपभोक्ता स्वास्थ्य निगरानी संस्था (Rospotrebnadzor) के सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर एपिडेमियोलाजी में जीनोम रिसर्च के हेड कामिल खफीजोव (Kamil Khafizov) ने बताया कि हाल में प्रकाशित कई अध्ययनों से पता चला है कि BA.4 और BA.5 वेरिएंट, ओमिक्रोन के पहले के वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है. उन्होंने कहा, हालांकि रूस में कोरोना के जो भी मामले सामने आ रहे हैं उनमें 95 फीसदी मामलों में BA.2 सब वेरिएंट ही पाया गया है. दो नेशनल लैब ने ओमिक्रोन सब वेरिएंट BA.4 के सबसे अधिक घातक सब वेरिएंट का पता लगाने के लिए BA.4 के उपवंश (sublineage) के वायरल जीनोम को VGARus डेटाबेस में सबमिट किया है. जीनोम रिसर्च के हेड कामिल खफीजोव ने बताया कि ये सैंपल मई लास्ट में लिए गए थे.


जाने BA.4 ओमिक्रोन सब वेरिएंट को


यह पाया गया है कि ओमिक्रोन के मूल वेरिएंट की तुलना में BA.4 वेरिएंट BA.2 वेरिएंट के साथ साम्यता साझा करता है. BA.4 ओमिक्रोन सब वेरिएंट L452R म्यूटेशन कैरी करता है जो पहले डेल्टा वेरिएंट में भी पाया गया था. इस तरह का विशिष्ट म्यूटेशन वायरस को अधिक संक्रामक बनाने और उसकी मानव कोशिकाओं पर हमला करने की शक्ति को बढ़ाता है. L452R म्यूटेशन प्रतिरक्षा कोशिकाओं (Immune Cells) द्वारा नुकसान से बचाव में एक अहम भूमिका निभाता है. इसके अलावा BA.4 सब वेरिएंट को मानव कोशिकाओं के स्पाइक प्रोटीन की बाइडिंग साइट के पास एक दूसरे म्यूटेशन जिसे F486V कहा जाता है. अध्ययनों के मुताबिक इस वजह से इस सब वेरिएंट को आंशिक तौर पर हमारी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (Immune Response) से बचने में भी मदद मिलती है.


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेताया था


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई में चेताया था कि Omicron सबलाइनेज BA.4 और BA.5 गैर-टीकाकरण (Unvaccinated Countries) वाले देशों में इस बीमारी को बढ़ा रहे हैं, हालांकि दुनिया भर में BA.2 सब वेरिएंट इस बीमारी को फैलाने में मुख्य भूमिका निभा रहा है. दक्षिण अफ्रीका में 10 जनवरी 2022 एकत्र किए गए एक नमूने में सबसे पहले BA.4 पाया गया था. इसके म्यूटेशन में ओमिक्रोन वैरियंट के ओरिजनल वेरिएंट जैसी साम्यता पाई गई, लेकिन यह BA.2 वेरिएंट जैसा ही है. मई लास्ट में ही B.A. 4 वेरिएंट के चार और B.A. 5  वेरिएंट के तीन केस महाराष्ट्र में मिले थे. 


ये भी पढ़ें:


Omicron Subvariant BA.4 Case: हैदराबाद में मिला भारत का पहला ओमिक्रोन बीए.4 केस, जानिए कितना है खतरा


COVID-19: तमिलनाडु में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BA.4 का पहला मामला सामने आया