Wang Yi Bangladesh Visit: ताइवान (Taiwan) और अमेरिका (America) के खिलाफ आक्रामक रुख दिखा रहे चीन (China) की एक और दादागिरी सामने आई है. चीन ने अपने विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) की बांग्लादेश (Bangladesh) यात्रा मेजबान देश से पूछे बिना ही तय कर दी लेकिन उसे इस फैसले पर भी मुंह की खानी पड़ी. बांग्लादेश ने कहा कि जिस वक्त चीन के विदेश मंत्री आना चाहते है, उस समय उसके विदेश मंत्री देश में ही नहीं होंगे. इस पर चीन को वांग यी की बांग्लादेश यात्रा की तारीख बदली पड़ी. ताजा जानकारी के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री वांग यी आज और कल यानी 7-8 अगस्त को बांग्लादेश की यात्रा पर रहेंगे. चीन के विदेश मंत्री की बांग्लादेश यात्रा की तारीख बदलना उसके लिए अंतर्राष्ट्रीय बेइज्जती तक कहा जा रहा है. 


तारीख प्रकरण पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल ने कहा कि जिस दिन चीनी विदेश मंत्री ढाका आना चाहते थे, उस दौरान वह न्यूयॉर्क और कंबोडिया में अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा पर होंगे, इसलिए तारीख बदलने का अनुरोध किया गया. बता दें कि बांग्लादेश में चीन निवेश करता है. चीनी निवेश में इजाफा बताया जा रहा है. वांग यी की बांग्लादेश यात्रा कंबोडिया और मंगोलिया समेत कुछ आसियान देशों में उनके दौरे का हिस्सा है. 


यह भी पढ़ें- Bangladesh Hikes Fuel Prices: बांग्लादेश ने 51.7% बढ़ाया पेट्रोल-डीजल का रेट, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक से मांगे पैसे


ढाका में वांग यी का कार्यक्रम


चीनी विदेश मंत्री का विमान आज शाम छह बजे ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा. बांग्लादेश के कृषि मंत्री डॉक्टर अब्दुर रज्जाक वांग यी का स्वागत करेंगे. ढाका में वांय यी बाग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री एके अब्दुल से कल मुलाकात करेंगे. वांग यी आपदा प्रबंधन और संस्कृति से जुड़े कुछ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Israeli Airstrikes: गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादियों पर इजराइल की एयर स्ट्राइक जारी, मरने वालों की संख्या पहुंची 24