US White House News: व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में रविवार देर रात को संदिग्ध पदार्थ मिलने के बाद हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने आनन-फानन में जांच-पड़ताल की. शुरुआती जांच में पता चला है कि पाउडर कोकीन है. इसके बाद व्हाइट हाउस को खाली कराया गया और अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया. 


व्हाइट हाउस में जब कोकीन बरामद किया गया, तब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वहां मौजूद नहीं थे. उस वक्त राष्ट्रपति ‘कैम्प डेविड’ में थे. दरअसल,  बाइडेन और उनका परिवार शुक्रवार को कैंप डेविड के लिए रवाना हुए थे और मंगलवार को व्हाइट हाउस वापस आ गए. इस बात की जानकारी दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने मंगलवार को दी.


वेस्ट विंग में मिला सफेद पाउडर


इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सेवा के एजेंट रविवार को नियमित जांच कर रहे थे, तभी उन्हें वेस्ट विंग में सफेद पाउडर मिला और प्रारंभिक जांच में यह पदार्थ कोकीन पाया गया. हालांकि यह वेस्ट विंग के किसी दफ्तर से नहीं मिला है. बल्कि फर्श पर पड़ा हुआ था. गौरतलब है कि बता दें, वेस्ट विंग उस कार्यकारी हवेली से जुड़ा हुआ है, जहां राष्ट्रपति जो बाइडन रहते हैं. 


कोकीन की हो रही जांच 


दुनिया के सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जगह व्हाइट हाउस में सफेद पाउडर मिलने के बाद सबसे पहले फायर डिपार्टमेंट को बुलाया गया था. जिसके बाद  उनसे यह जांच करने के लिए कहा गया कि यह कोई खतरनाक वस्तु तो नहीं है. हालांकि जल्दी ही स्पष्ट हो गया कि यह कोकीन है. अब अधिकारी इस बात की जांच कर रहे है कि पाउडर व्हाइट हाउस में कैसे आया, इसके कारण और तरीके की जांच की जा रही है.


एसोसिएटिड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, घटना रविवार रात करीब पौने नौ बजे की है. कोकीन मिलने के बाद व्हाइट हाउस को थोड़ी देर के लिए बंद कराया गया था लेकिन जल्दी ही इसे दोबारा खोल दिया गया.


ये भी पढ़ें: US Social Media: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को झटका! व्हाइट हाउस के अधिकारियों पर कोर्ट ने लगाई ये रोक