Corona Cases in China: चीन के लॉकडाउन (Lockdown) वाले शहर शीआन (Xi'an) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के लिए दर्जनों अधिकारियों को दंडित किया गया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को चीन के अनुशासनात्मक निकाय (China's Disciplinary Body) ने दी. बीजिंग के सख्त जीरो कोविड की नीति के तहत अधिकारियों पर ये कार्रवाई की गई है. 


बता दें कि चीन में साल 2019 के आखिर में कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे. वहीं, चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) में फरवरी 2022 में शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) का आयोजन होना है. ऐसे में कई शहरों से कोरोना के नए मामले मिलने के बाद चीन हाई अलर्ट पर है. दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन में कोरोना वायरस के मामले काफी कम रहे. इसका श्रेय जीरो कोविड नीति के तहत सीमा प्रतिबंध, बोझिल क्वारनटीन और टागटेडेट लॉकडाउन को जाता है. 


शहर शीआन में लॉकडाउन


हालांकि, हाल ही दिनों में चीन में कोरोना के मामले में उछाल आया है. इसके बाद 13 मिलियन की आबादी वाले शहर शीआन में गुरुवार से लॉकडाउन लगा दिया गया. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. व्यवसाय को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, यहां बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है. 


शीआन में 49 नए मामले दर्ज


सेंट्रल कमीशन फॉर डिसिप्लिन इंस्पेक्‍शन की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि 26 अधिकारियों को कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में अपर्याप्त सख्‍ती बरतने के लिए दंडित किया गया. शहर शीआन में शुक्रवार को कोरोना के 49 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही हाल के सप्‍ताह में यहां कोरोना के मामले बढ़कर 250 से ज्यादा हो गए हैं. 


टेस्टिंग को लेकर ढीला रवैया


चीन ने कोरोना वायरस को लेकर सख्‍त नीति बनाई है. इसके प्रकोप को रोकने में नाकाम रहने वाले अधिकारियों को नियमित तौर पर बर्खास्त किया जाता है या फटकार लगाई जाती है. बयान में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान पता चला कि टेस्टिंग को लेकर ढीला रवैया अपनाया गया.