China-US Tension: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nance Pelosi) की ताइवान (Taiwan) यात्रा ने यूएस-चीन संबधों (China - US Relations) में तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है. चीन ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change), सैन्य वार्ता और अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने के प्रयासों सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में अमेरिका के साथ सहयोग को रोक दिया है. इसके साथ ही बीजिंग (Beijing) ने पेलोसी और उनके परिवार को प्रतिबंधित करने की भी घोषणा की है.


चीनी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को ‘अमेरिका के खिलाफ कुछ और जवाबी कदम’ उठाने की घोषणा की, जिसमें चीन-अमेरिका थिएटर कमांडर वार्ता, चीन-अमेरिका रक्षा नीति समन्वय वार्ता (डीपीसीटी) और चीन-अमेरिका सैन्य समुद्री सलाहकार समझौते (एमएमसीए) की बैठकों को रद्द करना शामिल है.


मंत्रालय ने अवैध अप्रवासियों के प्रत्यावर्तन, आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के खिलाफ कार्रवाई में चीन-अमेरिका सहयोग को निलंबित करने, नशीले पदार्थों के खिलाफ सहयोग खत्म करने और जलवायु परिवर्तन पर चीन-अमेरिका वार्ता रद्द करने की भी घोषणा की. बता दें 82 वर्षीय पेलोसी मंगलवार (2 अगस्त) को चीन की तमाम चेतावनियों को दरकिनार कर स्व-शासित द्वीप पहुंची थीं, जिससे चीन भड़क गया था. वह पिछले 25 वर्षों में ताइवान की यात्रा करने वाली अमेरिका की सबसे शीर्ष अधिकारी हैं.


पेलोसी और उनके परिवार के खिलाफ उठाया यह कदम 
चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर पेलोसी और उनके परिवार पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. बयान के अनुसार, “पेलोसी के गंभीर उकसावे वाले कदम के जवाब में चीन ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रासंगिक कानूनों के तहत पेलोसी और उनके परिवार के सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.” इन प्रतिबंधों केतहत पेलोसी और उनके परिवार के सदस्य चीन की यात्रा नहीं कर सकेंगे.


ताइवान को अपना हिस्सा मानता है चीन
गौरतलब है कि चीन ताइवान को अपनी मुख्य भूमिक का हिस्सा मानता है और विदेशी सरकारों के साथ उसके सबंधों का विरोध करता है. पेलोसी के ताइवान (Taiwan) पहुंचने के बाद चीन बीजिंग में अमेरिकी राजदूत क्रिस बर्न्स को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया था. इसके साथ ही ड्रैगन ने ताइवान जलडमरूमध्य (Taiwan Strait) क्षेत्र में चार दिन के व्यापक सैन्य अभ्यास की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ें: 


China Taiwan Tension: ताइवान का दावा, '68 चीनी फाइटर जेट और 13 युद्धपोतों ने सेंट्रल लाइन को किया पार'


G-7 समूह पर भड़का चीन, बोला- पहले तो अमेरिका से कुछ नहीं कहा, अब इन देशों का पाखंड और बदसूरत चेहरा सामने आ गया