Canada Emergencies Act: कनाडा में कोविड शासन को खत्म करने की मांग के साथ जारी विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए आपातकाल लगा दिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आपातकालीन अधिनियम को लागू किया है. समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट किया, "कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोविड शासन के विरोध को समाप्त करने के लिए कनाडा के आपातकालीन अधिनियम को लागू किया."


कनाडा में ट्रक ड्राइवरों के देशव्यापी उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि वे इसे खत्म करने के लिए आपातकाल लागू कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल काफी मुश्किल समय में किया जाता है. ट्रूडो ने कहा, 'इससे हमारी इकॉनमी के साथ जनता की सुरक्षा पर भी बन आई है. हम अवैध और जोखिम वाली गतिविधियों को आगे नहीं बढ़ने दे सकते.'






बता दें कि कनाडा में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. कनाडा की राजधानी समेत कई शहरों में प्रदर्शन जारी हैं. राजधानी ओटावा के कई इलाके जाम हो गए हैं। ओटावा में 50 हजार से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.


अमेरिका-कनाडा सीमा पर बने सबसे व्यस्त पुल 'एम्बेसडर ब्रिज' पर भी प्रदर्शनकारी जमा थे लेकिन तकरीबन एक सप्ताह तक बंद रहने के बाद यह पुल रविवार देर रात फिर से खुल गया. पुल के मालिक ‘डेट्रॉइट इंटरनेशनल ब्रिज कंपनी’’ ने एक बयान में बताया ‘‘एम्बेसडर ब्रिज अब पूरी तरह खुल गया है, जिससे कनाडा और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक बार फिर से वाणिज्यिक सामान का मुक्त प्रवाह शुरू हो गया है.’’


विंडसर, ओंटारिया में पुलिस ने पहले कहा था कि कनाडा के कई ऑटोमोटिव संयंत्रों को अमेरिका के डेट्रॉइट शहर से जोड़ने वाले पुल के समीप दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, सात वाहनों को हटाया गया तथा पांच वाहन जब्त किए गए.


गौरतलब है कि कनाडा में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन बड़ा संकट बन चुका है. इसी बीच जस्टिन ट्रूडो ने देशव्यापी विरोध से निपटने के लिए आपात स्थिति अधिनियम लागू कर दिया है.


Ukraine Russia Conflict: रूसी हमले से बचने के लिए यूक्रेन उठा सकता है यह कदम, यूक्रेनी राजदूत ने कही ये बात


उइगर मुस्लिमों के सवाल पर Imran Khan की China को क्लीन चिट, कहा- स्थिति वैसी नहीं जैसा...