Ukraine Russia Conflict: लंदन में यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) रूस (Russia) के साथ युद्ध से बचने के लिए नाटो (NATO) में शामिल होने का विचार छोड़ सकता है. बता दें रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन यह चेतावनी दे चुके हैं अगर कीव नाटो में शामिल होता है तो युद्ध होगा.


राजदूत वादिम प्रिस्टाइको (Vadym Prystaiko) ने बीबीसी को बताया कि यूक्रेन अटलांटिक सैन्य गठबंधन में शामिल होने के अपने लक्ष्य पर "लचीला" होने के लिए तैयार है. राजदूत ने कहा, 'हमें खासतौर पर इस तरह से धमकाया जा सकता है, ब्‍लैकमेल किया जा सकता है और ऐसा करने के लिए दबाव डाला सकता है.'


यूक्रेन की नाटो से करीबी रूस को नहीं है पसंद 
यूक्रेन नाटो का सदस्य नहीं है, लेकिन 2008 से एक वादा किया जा रहा है कि उसे अंततः शामिल होने का अवसर दिया जाएगा. अगर यूक्रेन नाटो में शामिल हुआ तो यू.एस. के नेतृत्व वाला गठबंधन को रूस की सीमा तक पहुंच जाएगा.


पुतिन का कहना है कि गठबंधन के साथ बढ़ते संबंध यूक्रेन को उन नाटो मिसाइलों का लॉन्चपैड बना सकते हैं जिनका निशाना रूस होगा. पुतिन का कहना है कि रूस को इसे रोकने के लिए "लाल रेखाएं" डालने की जरूरत है.


यूक्रेनी बॉर्डर के पास तैनात हैं रूसी सैनिक 
रूस ने हाल के हफ्तों में यूक्रेन के बॉर्डर के नजदीक 100,000 से अधिक सैनिकों को भारी हथियारों के साथ तैनात कर दिया है. संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों ने चेतावनी दी है कि हमला बिल्कुल करीब है.


मास्को इस बात से इनकार करता रहा है कि वह एक हमले की योजना बना रहा है, उसने लिखित मांग जारी की है कि नाटो यूक्रेन सहित पूर्व की ओर किसी भी विस्तार को छोड़ दे. नाटो सदस्यों ने इस मांग को खारिज कर दिया है.


व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) से बात की और संकट को हल करने के लिए राजनयिक प्रयास जारी रखने पर सहमत हुए.


यह भी पढ़ें: 


Ukraine संकट को लेकर चरम पर तनाव, दुनियाभर के इन देशों ने अपने नागरिकों से जल्द यूक्रेन छोड़ने को कहा


Ukraine पर रूस-अमेरिका तनाव के बीच Pakistan किस खेमे में होगा शामिल? पीएम इमरान खान ने कही बड़ी बात