Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को काफी अंतराल बीत चुका है. छह महीने से ज्यादा समय से जारी इस युद्ध में यूक्रेन ने रूस को कड़ी टक्कर देते हुए रूस के सैनिकों द्वारा हथियाए गए खार्किव सहित कई इलाकों पर कब्जा जमा लिया है. लेकिन ये हिस्से बुरी तरह से तबाह हो गए हैं. अपनी इस हार के बाद रूस अब और ज्यादा आक्रामक हो सकता है. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि रूस अब यूक्रेन के नागरिक ठिकानों पर अपने हमले बढ़ा सकता है क्योंकि उसे युद्ध के मैदान में हार का सामना करना पड़ा है.


मंत्रालय ने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा, "पिछले सात दिनों में, रूस ने नागरिक बुनियादी वाले ढांचे पर अपनी नजर तेज कर दी है, अब वह नागरिक ठिकानों पर भी हमले कर सकता है. वह अब किसी तरह का कोई तर्क नहीं देखेगा. उसे पिछले कुछ दिनों में यूक्रेन के सैनिकों द्वारा किए गए हमले में असफलताओं का सामना करना पड़ा है, अब रूस उन जगहों पर हमले करेगा जो सीधे यूक्रेन के लोगों और वहां के सरकार के मनोबल को कमजोर करने में कामयाब होगा."


वहीं, वाशिंगटन स्थित एक थिंक टैंक, इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर ने कहा कि डोनेट्स्क में रूसी सेनाएं अब गांवों हमले कर सकती हैं. 


रूस ने किए यूक्रेनी नागरिकों पर हमले


माइकोलाइव शहर के क्षेत्रीय गवर्नर विटाली किम ने कहा कि ब्लैक सी बंदरगाह, मायकोलाइव शहर के एक अस्पताल में रात भर की गोलाबारी हुई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी गोलाबारी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.


निकोपोल शहर के क्षेत्रीय गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको ने कहा कि निकोपोल शहर में रात के समय की गई गोलाबारी में तीन लोग घायल हो गए हैं, जो यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से नदी के उस पार रहते हैं.


मार्च में रूसी सेना ने यूरोपीय परमाणु संयंत्र Zaporizhzhia पर कब्जा कर लिया था, जो यूक्रेनी इंजीनियरों द्वारा संचालित है. बार-बार बिजली गुल होने के बाद इसके पिछले रिएक्टर को एक सप्ताह पहले बंद कर दिया गया था क्योंकि गोलाबारी से महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रणालियों को खतरा था.


खार्किव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव के अनुसार, खार्किव क्षेत्र में, जहां एक यूक्रेनी जवाबी कार्रवाई ने रूसी सैनिकों को क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों से बड़े पैमाने पर पीछे हटने के लिए मजबूर किया गया है, वहां पिछले दिनों रॉकेट से किए गए हमलों में तीन लोग मारे गए थे, जिसमें एक 11 वर्षीय लड़की भी शामिल थी.


दोनेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि इस क्षेत्र में रूसी हमलों में पिछले दिन पांच लोगों की मौत हो गई थी.


रविवार को डोनेट्स्क पर नियंत्रण रखने वाली अलगाववादी ताकतों ने दावा किया कि ओलेनिव्का में एक रूस और यूक्रेनी गोलाबारी में एक कैदी की मौत हो गई और चार घायल हो गए.


जुलाई में ओलेनिव्का जेल पर हुए हमले में 50 से अधिक कैदियों के मारे जाने की सूचना है, जिसके लिए रूसी और यूक्रेनी अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं.


ये भी पढ़ें:

Armenia Azerbaijan War: यूएस स्पीकर ने आर्मेनिया पर हमले की निंदा की, अजरबैजान पर लगाया आरोप


Typhoon Nanmadol: जापान से कभी भी टकरा सकता है 'नानमाडोल' तूफान, बड़े नुकसान की आशंका, अलर्ट जारी