Bilawal Bhutto India Visit: पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) भारत दौरे पर हैं. वह यहां शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने गुरुवार, 4 मई की दोपहर को गोवा पहुंचे. आज बिलावल की भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने एक-दूजे का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. उन दोनों की कई तस्वीरें अब अंतरराष्ट्रीय मीडिया में दिखाई जा रही हैं.


खासकर, पाकिस्तानी मीडिया भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच बिलावल के भव्‍य स्‍वागत से हैरान है. दरअसल, बिलावल ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहरीले बयान दिए थे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया था. बिलावल ने भारतीय प्रधानमंत्री को कसाई तक कह दिया था, हालांकि बाद में इस पर सफाई भी दी थी. अब जबकि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की जोरदार ​मुलाकात हुई है तो पाकिस्तानी मीडियाकर्मियों को आश्चर्य हो रहा है. ताज्जुब होने की बड़ी वजह है- पाकिस्तान के ज्यादातर नेताओं का भारत विरोधी होना. वहां के सत्तारूढ़ नेता अक्सर भारत के बारे में ऐसी बातें करते हैं, जो दोनों मुल्कों के बीच दूरियां बढ़ाती हैं. बिलावल भी उन पाकिस्तानी नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने जब भारत के बारे में बात की, वे बुरा ही बोले.






दोनों देशों के रिश्‍ते में कड़वाहट के बीच कल बिलावल जब भारत आए तो पाकिस्तान में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं. पाकिस्तान के जो मीडियाकर्मी बिलावल के साथ भारत आए, उनमें से कई ने अब अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. पाकिस्‍तानी अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून के पत्रकार कामरान युसूफ ने कहा कि पाकिस्‍तानी अधिकारी गोवा में बिलावल के स्‍वागत से बहुत खुश हुए. दरअसल, भारत सरकार की ओर से गुरुवार की रात को गोवा के आलीशान होटल में एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के लिए डिनर का आयोजन किया. जिसका बिलावल ने भी खूब लुत्फ उठाया.






लगता था- जासूसी होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ
पाकिस्तानियों को इस बात का ताज्जुब है कि भारत ने बतौर मेजबान पाकिस्‍तान के साथ वैसा ही शानदार व्‍यवहार कर रहा है जैसे चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ हो रहा है. कई पाकिस्तानी अधिकारियों और पत्रकारों ने कहा कि माहौल बहुत सौहार्दपूर्ण रहा, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने तो यह भी कहा कि उन्हें लगता था भारत में पाकिस्तानियों की जासूसी होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.


दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने हाथ भी मिलाये
बताया जा रहा है कि गोवा में हुई बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. दोनों नेताओं के बीच पहली बार हाथ मिलाया गया. शाम को सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. हालांकि, इस पूरे कार्यक्रम की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई.


Bilawal Bhutto India: 12 साल बाद भारत आये पाकिस्तान के विदेश मंत्री, जानिए बिलावल भुट्टो के वो 5 बयान, जब उन्होंने उगला 'जहर'