White House Security Breach: अमेरिका के व्हाइट हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. सोमवार (8 जनवरी) को एक ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर राष्ट्रपति बाइडेन के घर के बाहरी गेट से अंदर घुस गया. सीक्रेट सर्विस ने स्थानीय समयानुसार शाम करीब छह बजे हुई इस घटना की पुष्टि की और आगे की जांच के लिए चालक को हिरासत में ले लिया.


यूएस सीक्रेट सर्विस के चीफ ऑफ कम्युनिकेशंस एंथनी गुग्लिलमी ने एक बयान जारी कर कहा,"शाम 6 बजे से कुछ वक्त पहले व्हाइट हाउस परिसर के बाहरी गेट से एक वाहन टकरा गया. हम टक्कर की वजह और तरीके की जांच कर रहे हैं."


हालांकि इस घटना से राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोई खतरा नहीं है.वह इस समय व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे. हालांकि, इस घटना से व्हाइट हाउस के पास एक व्यस्त चौराहे 15 वीं स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में आवाजाही पर रोक लगा दी गई.


ये भी पढ़ें:
India-Maldive Relations: मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति की नसीहत- 'PM मोदी से माफी मांगे सरकार, राष्ट्रपति मुइज्जु को करनी चाहिए बात'