Russia Ukraine War Update: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि जब रूस (Russia) ने 100 दिन पहले हमला किया था,  तो किसी को भी उनके देश के बचने की उम्मीद नहीं थी और दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें देश छोड़कर चले जाने की सलाह दी थी. इससे पहले अप्रैल में, जेलेंस्की ने युद्ध के 50वें दिन देर रात वीडियो संबोधन में कहा था, ‘‘लेकिन वे हमें नहीं जानते. वे नहीं जानते थे कि यूक्रेन के लोग (Ukrainian People) कितने बहादुर हैं, हम स्वतंत्रता को कितना महत्व देते हैं.’’  हो सकता है कि वह अपने बारे में बात कर रहे थे क्योंकि कोई नहीं जानता था कि मनोरंजन की दुनिया से राष्ट्रपति पद तक पहुंचा 44 वर्षीय व्यक्ति रूस की विशाल सेना के आक्रमण का जवाब कैसे देगा.


हर रात देश को संबोधित करते हैं जेलेंस्की
जेलेंस्की की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है, उन्होंने अप्रत्याशित रूप से जबरदस्त प्रतिरोध करने में अपने देश का नेतृत्व किया है. हर रात, वह सोशल मीडिया पर एक वीडियो संबोधन के साथ यूक्रेन के लोगों में लड़ाई को लेकर जोश भरते हैं. अब तक 100 दिन हो चुके हैं और हर रात के संबोधन के साथ वह लोगों को याद दिलाते हैं कि वह मैदान छोड़कर भागे नहीं हैं. युद्ध की शुरुआत से ही उन्होंने सेना के हरे रंग से मेल खाते रंग के कपड़े पहने हैं. वह अक्सर एक साधारण सी टी-शर्ट में दिखाई देते हैं.


दुनिया की कई संसदों को संबोधित कर चुके हैं जेलेंस्की
एक अथक और कुशल संचारक जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन की संसद, अमेरिकी कांग्रेस और दुनिया भर की लगभग दो दर्जन अन्य संसदों के साथ ही कान फिल्म महोत्सव और अमेरिका के ग्रैमी पुरस्कारों को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित किया. शायद ही कभी बिना टाई के किसी व्यक्ति ने इतने अति विशिष्ट लोगों को संबोधित किया हो. उन्होंने पत्रकारों को इंटरव्यू भी दिए हैं. उन्होंने कीव मेट्रो की सुरक्षा में एक संवाददाता सम्मेलन किया. लेकिन अपने नागरिकों को संदेश देने और प्रेरित करने के लिए उनका रात्रिकालीन वीडियो संबोधन ही उनका पसंदीदा माध्यम रहा है.


यूक्रेन की जय के साथ खत्म होता है जेलेंस्की का संबोधन
वह अक्सर यूक्रेनियाई लोगों को ‘‘एक बहादुर देश के स्वतंत्र लोगों’’ या ‘‘हमारे महान देश के अजेय लोगों’’ के रूप में उत्साहजनक अभिवादन के साथ संबोधन शुरू करते हैं जो हमेशा ‘‘यूक्रेन की जय’’ के साथ समाप्त होता है. युद्ध के सौ दिन होने पर उन्होंने कहा कि सौ दिनों से लड़ रहे हैं: ‘‘शांति, ‘जीत, यूक्रेन, यूक्रेन की शान.’’


जून 2019 में जेलेंस्की के राष्ट्रपति चुने जाने के तुरंत बाद जब पुतिन से पूछा गया कि उन्होंने यूक्रेन के नए नेता को बधाई क्यों नहीं दी, इस पर पुतिन ने अभिनेता से राष्ट्रपति बने जेलेंस्की को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.


पुतिन (Putin) ने कहा, ‘‘किसी का किरदार निभाना अलग बात है और हकीकत में उस किरदार में होना दूसरी बात है. महत्वपूर्ण बात यह है कि जिम्मेदारी लेने के लिए साहस और चरित्र होना चाहिए. उन्होंने अब तक अपना चरित्र नहीं दिखाया है.’’ लेकिन जेलेंस्की (Zelensky) ने इन 100 दिनों में अपना चरित्र यूक्रेन (Ukraine) के लोगों को, दुनिया को और पुतिन को दिखा दिया है.


यह भी पढ़ें :


Russia Ukraine War: राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा- यूक्रेन का 20 प्रतिशत क्षेत्र रूस के नियंत्रण में


Russia Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा आरोप- यूक्रेन के 200,000 बच्चों को जबरदस्ती रूस ले जाया गया