Los Angeles Knife Attack: अमेरिका में लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं और ये हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कहीं मास शूटिंग तो कहीं चाकू से वार. इन हमलों की कड़ी में शुक्रवार 3 जून को एक और कड़ी जुड़ गई है. यहां एक व्यक्ति ने साउथ कैलिफोर्निया (Southern California) के एनसिनो हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर (Encino Hospital Medical Center) के आपातकालीन वार्ड में घुसकर तीन हेल्थ वर्कर्स पर चाकू से हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गए.


अभी अमेरिका के ओक्लाहोमा (Oklahoma) के टुल्सा (Tulsa) के मेडिकल ऑफिस पर गोलीबारी हुए दो दिन भी नहीं बीते कि फर्नांडो वैली के हेल्थ वर्कर्स पर हमला हो गया. इस हमले में तीन हेल्थ वर्कर्स गंभीर रूप से घायल हो गए. 


हमलावार ने कैसे दिया घटना को अंजाम


लॉस एंजिलिस (Los Angeles) पुलिस विभाग के अधिकारी ड्रेक मेडिसन के मुताबिक, हमलावर शाम चार बजे से कुछ ही वक्त पहले सैन फर्नांडो वैली के एनसिनो हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर ( Encino Hospital Medical Center) पहुंचा. वहां उसने इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में तीन हेल्थ वर्कर्स पर चाकू से वार किया. हालांकि हमले के बाद यह व्यक्ति भागा नहीं बल्कि चार घंटे तक अस्पताल के अंदर ही छुपा रहा.


अधिकारी मेडिसन ने बताया कि इस दौरान पुलिस अधिकारी उससे बात करने की कोशिश करते रहे. इसके बाद स्वॉट (SWAT) टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस ने इस व्यक्ति के नाम के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह पहले भी कानून तोड़ चुका है.लॉस एंजिलिस पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति के पीड़ितों से जान-पहचान होने का कोई सुबूत नहीं है. हमले से गंभीर रूप से घायल तीनों हेल्थ वर्कर्स को दमकल अधिकारियों ने गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां अब पीड़ितों की हालत स्टेबल है.


अमरीका के एक सप्ताह में अस्पताल पर हमले की दूसरी घटना


बुधवार एक जून को ही अमेरिका के ओक्लाहोमा (Oklahoma) के टुल्सा (Tulsa) मेडिकल ऑफिस पर एक व्यक्ति ने हमला किया था. मेडिकल ऑफिस पर हमला करने वाले व्यक्ति ने कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए ये खतरनाक तरीका अपनाया. टुल्सा पुलिस के अनुसार 45 साल के माइकल लुईस का हाल ही में इस अस्पताल में कमर का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन इसके बाद भी वह लगातार कमर दर्द से परेशान था. वह बार-बार दर्द की शिकायत अस्पताल में फोन पर कर रहा था. हमले से पहले वह AR- Style खरीद कर लाया और उसने अपने कमर दर्द के लिए डॉक्टर प्रेस्टन फिलिप्स (Preston Phillips) को दोषी मानते हुए उन पर गोलियां चला दी. इससे डॉक्टर प्रेस्टन सहित अस्पताल के तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.


थम नहीं रहा गोली बारी का दौर


बता दें अमेरिका में साल 2022 में अब तक मास शूटिंग (Mass Shooting) की 233 घटनाएं हो चुकी हैं. बीते दिनों टेक्सास (Texas) के एक स्कूल में घुसकर एक हमलावर ने 18 मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. इसके साथ ही तीन अन्य लोग भी इस हमले में मारे गए हैं. इन खतरनाक घटनाओं के बाद अमेरिका में लगातार बंदूकों को लेकर सख्त कानून की लाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. बावजूद इस बहस के बीच लगातार मास शूटिंग सिलसिला चल रहा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) खुद इस कानून को लेकर कई बार चर्चा कर चुके हैं.


ये भी पढ़ेंः


Texas Shooting: टेक्सास जैसा कत्लेआम पहले भी देख चुके हैं अमेरिका के लोग, पिछले 10 साल में स्कूलों पर हुए ये बड़े हमले


Texas School Shooting: टेक्सास शूटिंग को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन का देश के नाम संबोधन, कहा - बंदूकों की लॉबी के खिलाफ कब खड़े होंगे?