नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला हुआ है. इस हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. कन्हैया मंसूरचक से सभा कर लौट रहे थे, इस दौरान ये हमला किया गया. इसके बाद उन्होंने बरौनी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं सभा से लौटने के दौरान कन्हैया कुमार पर मारपीट का आरोप लगाते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्राथमिकी दर्ज कराई. ये प्राथमिकी भगवानपुर थाने में दर्ज कराई गई.
उधर एक दूसरे मामले में सोमवार को पटना एम्स के प्रशासन ने कन्हैया कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. फुलवारी थाना के प्रभारी मोहम्म्द कैसर आलम ने बताया कि एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सीएम सिंह के लिखित बयान पर एम्स में चिकित्सकों के साथ मारपीट करने और दुर्व्यवहार करने के मामले की एक प्राथमिकी फुलवारी थाना में दर्ज कर ली गई. इसमें कन्हैया कुमार और उनके 80 से 100 समर्थकों को आरोपी बनाया गया है. इससे पहले, रविवार की रात चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद से एम्स के सभी चिकित्सक हड़ताल पर चले गए थे. बाद में एम्स प्रशासन की तरफ से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद चिकित्सक काम पर लौट आए.
कन्हैया कुमार पर आरोप लगाया गया कि वह रविवार की रात एम्स में भर्ती अपने एक मित्र और एआईएसएफ नेता सुशील कुमार से मिलने पहुंचे थे. कन्हैया के साथ उनके करीब 40-50 समर्थकों ने ट्रॉमा इमरजेंसी में जाने का प्रयास किया. जब उनके समर्थकों को वापस जाने को कहा, तब उन्होंने चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई भी की.