नई दिल्ली/लखनऊ: दिल्ली में हयात रिजेंसी ने मंगलवार को कहा कि बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे द्वारा होटल में कथित तौर पर हथियार लहराने की घटना को वह ‘‘गंभीरता’’ से ले रहा है. होटल ने कहा कि वह जांच में अधिकारियों से सहयोग कर रहा है.
पुलिस ने बताया कि बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय पर फाइव होटल में कथित तौर पर हथियार लहराने के लिए मामला दर्ज किया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आशीष पांडेय लखनऊ का रहने वाला है और उसका भाई रितेश पांडेय उत्तरप्रदेश में वर्तमान में विधायक है.
होटल ने बयान जारी कर कहा, ‘‘हयात रिजेंसी दिल्ली में हुई घटना को हम गंभीरता से लेते हैं और इस पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.’’
इसने कहा, ‘‘हम अपना समर्थन देने का आश्वासन देते हैं और मामले में आगे की जांच को लेकर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे.’’
इसने कहा कि दिल्ली हयात रिजेंसी और पूरी दुनिया में हयात होटल्स एवं रिसॉर्ट के लिए अपने अतिथियों की सुरक्षा प्राथमिक मुद्दा है.
बता दें कि इस मामले पर आशीष पांडे के चाचा पवन पांडे का कहना है कि इस घटना को कुछ लोग राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं. धमकाने जैसी कोई घटना नहीं हुई है. पर जो लोग इस घटना पर बयान दे रहे हैं वो अपने आधार पर इसे मनगढ़ंत कहानी बना रहे हैं. ये होटल के बाहर की घटना है. वीडियो में जो लड़का-लड़की दिखाई दे रहे हैं वो पहले से लड़ने पर अमादा थे. कुछ लोग हमारे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
पवन पांडे ने कहा कि आशीष पिस्टल लेकर सिर्फ गाड़ी से उतरा था उसने किसी पर पिस्टल तानी नहीं थी.