नई दिल्ली: मोदी लहर पर सवार बीजेपी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में बेहद बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. अभी तक आए चुनावी रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिल रही है वहीं उत्तराखंड में 50 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.


इस विशाल जीत को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है. अमित शाह ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से भाजपा का विजय पताका फहराने पर सभी कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं श्री केशव प्रसाद मौर्य को बधाई.'



अपने दूसरे ट्वीट में अमित शाह ने कहा, 'यह जीत भाजपा की विचारधारा एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं और विकासशील शासन में जनता के विश्वास की जीत है.'


अपने अगले ट्वीट में अमित शाह ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी में विश्वास प्रकट कर यह ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता का कोटि कोटि अभिनन्दन.'



अमित शाह ने एक और ट्वीट में कहा, 'यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विहीन शासन और गरीब कल्याणकारी नीतियों की जीत है.'


एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी को ऐसा अभूतपूर्व जनसमर्थन देकर अपना विश्वास प्रकट करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड की जनता का हृदय से अभिनन्दन.'