नई दिल्ली: रूझानों के बाद अब लगभग साफ हो गया है कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाने जा रही है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी को मिल रही भारी जीत पर राजनीतिक बयान भी आने शुरु हो गए हैं.


यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मतदाताओं को नमन करता हूं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को गुंडा राज से मुक्त कराने के लिए, भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए, यूपी का विकास करने के लिए जिस प्रकार से बीजेपी का समर्थन किया, आशीर्वाद दिया.


मौर्य ने आगे कहा, 'माननीय नरेंद्र मोदी जिनके नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया. विरोधी हवा उड़ाने की लगातार कोशिश कर रहे थे मोदी जी ने यूपी में इतना समय क्यों दिया. मोदी जी के कारण बीजेपी यूपी में यह चुनाव जीती है. माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के कारण यह चुनाव जीती है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की वजह से यह चुनाव जीती है. इसलिए सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'


वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ये टीम वर्क है, जनता का विश्वास है. कैलाश विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि इस जीत का क्रेडिट आप किसे देंगे और विकास के मुद्दे के बाद श्मशान-कब्रिस्तान का जिक्र हुआ इसपर आपका क्या कहना है?


बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने कहा, आप क्या यह नहीं मानते है कि विकाश श्मशान में नहीं होना चाहिए, विकास कब्रिस्तान में नहीं होना चाहिए. विकास के ही मुद्दे उठाए. सवाल यह था कि विकास असंतुलित हो रहा है. इसलिए मोदी जी ने हमेशा विकास की बात की, बीजेपी ने हमेशा विकास की बात की...पर विकास यूपी में कहां-कहां हो रहा है. ये दिखाने का प्रयास किया कि श्मशान में किताना हो रहा है, कब्रिस्तान में कितना हो रहा है.


चुनावों के दौरान धुआंधार रैलियां करने वाले योगी आदित्यनाथ ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला. योगी ने कहा कि अब प्रदेश में विकास की सरकार होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सबका विकास होगा और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होगी. आदित्यनाथ ने कहा कि अमित शाह जी की रणनीति सफल हुई है. उन्होंने कहा कि यह प्रचंड बहुमत है.


हालांकि, सुबह के समय वे काफी मुस्कुराते हुए सामने आए थे लेकिन रूझानों के बाद वे गंभीर नजर आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश-राहुल की जोड़ी को नकार दिया है. योगी के अनुसार लोगों को बिना भेदभाव वाला विकास चाहिए. उन्होंने दावा किया कि अब देश में सुशासन की स्थापना होगी.