लखनऊ : रूझानों के बाद अब लगभग साफ हो गया है कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाने जा रही है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी को मिल रही भारी जीत पर राजनीतिक बयान भी आने शुरु हो गए हैं.


यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मतदाताओं को नमन करता हूं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को गुंडा राज से मुक्त कराने के लिए, भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए, यूपी का विकास करने के लिए जिस प्रकार से बीजेपी का समर्थन किया, आशीर्वाद दिया.


मौर्य ने आगे कहा, 'माननीय नरेंद्र मोदी जिनके नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया. विरोधी हवा उड़ाने की लगातार कोशिश कर रहे थे मोदी जी ने यूपी में इतना समय क्यों दिया. मोदी जी के कारण बीजेपी यूपी में यह चुनाव जीती है. माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के कारण यह चुनाव जीती है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की वजह से यह चुनाव जीती है. इसलिए सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'