YSRCP Lok Sabha Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से कुछ वक्त पहले आंध्र प्रदेश के लिए वाईएसआरसीपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 25 कैंडिडेट्स के नाम हैं. ये पहले से ही अनुमान लगाया गया था कि मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी आज इडुपुलापाया में उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी करेंगे. 


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम जगन ने सभी 175 विधानसभा क्षेत्रों और 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी करने की योजना बनाई थी. टीडीपी-जन सेना के साथ बीजेपी के गठबंधन को देखते हुए कई निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारी तनाव में हैं, अटकलें हैं कि नए चेहरों को लाने के लिए कुछ प्रभारियों को बदला जा सकता है. 






कौन कहां से लड़ रहा चुनाव


वाईएस अविनाश रेड्डी एक बार फिर कडप्पा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पी मिथुन रेड्डी रजामपेटा से, वी विजया साई रेड्डी नेल्लोर से और केसिनेनी श्रीनिवास नानी विजयवाड़ा संसदीय क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने शनिवार को सभी 175 विधानसभा और 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं.


बापटला के सांसद नंदीगाम सुरेश ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पढ़े, जबकि राजस्व मंत्री डी प्रसाद राव ने विधानसभा चुनाव के लिए नामों की घोषणा की. अपनी भावना को जारी रखते हुए, वाईएस जगन ने इडुपुलापाया में वाईएसआर घाट पर अपने दिवंगत पिता डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी को श्रद्धांजलि देने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की. अब तक, वाईएसआरसीपी ने 77 विधानसभा क्षेत्रों और 23 लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के लिए कहीं उल्टा न पड़ जाए इस पार्टी से गठबंधन का दांव, दक्षिण के द्वार पर अपने ही रोड़ा बनने को तैयार