लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ चुनावी शंखनाद हो गया है. बीजेपी ने जहां इस चुनाव में NDA के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. वहीं विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को सत्ता की हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए INDIA गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन में ऐसे तमाम दल हैं, जो अपने अपने राज्यों में बीजेपी का विजय रथ रोकने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. इन दलों ने 2019 में भी बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. माना जा रहा है कि ये दल इस बार भी बीजेपी के मिशन 400 में रोड़ा बन सकते हैं. आईए जानते हैं कि इस बार के सर्वे इन पार्टियों को कितनी सीटें जिता रहे हैं....


कांग्रेस: कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में 52 सीटें हासिल की थीं. हालांकि, 2014 की तुलना में कांग्रेस के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई थी. लेकिन पार्टी करीब 209 सीटों पर दूसरे और 99 सीटों पर तीसरे नंबर पर रही थी. कांग्रेस को 2019 में 19.7 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार कांग्रेस INDIA गठबंधन का नेतृत्व कर रही है. इसके तहत कांग्रेस अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टियों के साथ गठबंधन में उम्मीदवार उतार रही है.  


क्या कह रहे इस बार के सर्वे: News 18 Opinion Poll के मुताबिक, कांग्रेस का प्रदर्शन 2019 की तुलना में और खराब हो सकता है.पार्टी इस बार 49 सीटें जीतती दिख रही है. हालांकि, कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 105 सीटें मिलने का अनुमान है.


डीएमके: तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके पार्टी तमिलनाडु में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. 2019 में भी एमके स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके ने तमिलनाडु में बीजेपी को पैर पसारने का मौका नहीं दिया था. तब दक्षिण के इस राज्य में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था. इस बार भी माना जा रहा है कि बीजेपी के मिशन 400 में सबसे बड़ी रोड़ा है. 2019 में डीएमके ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी 23 सीट पर जीत हासिल की थी. 




क्या कह रहे इस बार के सर्वे: ABP Cvoter Opinion Poll के मुताबिक, तमिलनाडु की 39 सीटों में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन को बंपर जीत मिलती दिख रही है. यहां की सभी सीटों पर इस गठबंधन की जीत हो सकती है. वहीं बीजेपी गठबंधन और एआईएडीएमके को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है.


TMC: ममता बनर्जी की टीएमसी बंगाल में बीजेपी को कड़ी चुनौती देती दिख रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि 19 सीटों पर पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी. तब बीजेपी को 18 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली थी. 


क्या कह रहे इस बार के सर्वे: ABP Cvoter Opinion Poll के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को इस बार भी 23 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी को 19 सीटें मिलने का अनुमान है.


YSRCP: आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. सत्ताधारी YSRCP दक्षिण के इस राज्य में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं. बीजेपी ने इस बार टीडीपी और पवन कल्याण की पार्टी के साथ गठबंधन किया है. 2019 की बात करें तो जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने 25 में 22 पर जीत हासिल की थी. जबकि 3 सीट पर पार्टी दो नंबर पर रही थी. 




क्या कह रहे इस बार के सर्वे: ABP Cvoter Opinion Poll के मुताबिक, आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में एनडीए को 20 और वाईएसआर कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती है. यहां इंडिया का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.


शिवसेना (उद्धव गुट): शिवसेना ने 2019 में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. माना जा रहा है कि शिवसेना अपने गढ़ महाराष्ट्र में इस बार भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. हालांकि, उद्धव ठाकरे के लिए सियासी हालात 2019 जैसे नहीं हैं, क्योंकि पार्टी बगावत के बाद दो खेमों में बंट गई है. महाराष्ट्र का शिंदे खेमा एनडीए में है, जबकि उद्धव गुट INDIA गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं. 




क्या कह रहे इस बार के सर्वे: ABP Cvoter Opinion Poll के मुताबिक, सीटों के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में एनडीए को इंडिया गठबंधन कड़ी चुनौती देता दिख रहा है. यहां कि कुल 48 सीटों में से एनडीए को 28 सीटें मिल सकती है. वहीं  विपक्षी खेमे के खाते में 20 सीटें जा सकती है. वोट फीसदी देखें तो एनडीए को 43 फीसदी और इंडिया को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. यहां एनडीए में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. वहीं इंडिया में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार शामिल है.