West Bengal Rajya Sabha By-Election: पश्चिम बंगाल राज्यसभा उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) की उम्मीदवार सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. इस पर तृणमूल कांग्रेस ने निशाना साधा है. टीएमसी के सीनियर नेता और राज्य सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा शुभेंदु अधिकारी पर तंज करते हुए कहा कि वे सिर्फ ट्वीट क्यों कर रहे हैं? उन्हें मैदान में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी को डर है कि उनकी पार्टी के दस और नेता साथ छोड़ सकते हैं.


इसके साथ ही पार्थ चटर्जी ने कहा कि वह (पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी) ऐतिहासिक अंतर से भबानीपुर सीट जीतेंगी. हर कोई टीएमसी में शामिल होकर ममता बनर्जी पर भरोसा करना चाहता है. हम दूसरों के आगे झुकते नहीं हैं, बल्कि हम साथियों को प्रशिक्षित करते हैं.






दरअसल, शुभेंदु अधिकारी ने ही ट्वीट करते हुए एलान किया कि बीजेपी राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं उतारेगी. उन्होंने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी किसी उम्मीदवार को नामित नहीं करेगी. परिणाम पहले से निर्धारित है. हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि अनिर्वाचित मुख्यमंत्री एक बार फिर से अनिर्वाचित हो जाएं. जय मां काली.’’


पश्चिम मेदिनीपुर के सबांग से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद टीएमसी के मानस भूइयां ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण उपचुनाव कराना पड़ा है. नामांकन दाखिल करने के बाद सुष्मिता देव ने कहा, “मैं ममता बनर्जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे यह उपचुनाव लड़ने का मौका दिया। उन्होंने इतने बड़े जनादेश से जीत हासिल की कि बीजेपी का उम्मीदवार खड़ा करना व्यर्थ होगा। हम 2023 के त्रिपुरा चुनाव पर ध्यान देंगे.”


Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: अगले साल हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर AAP लड़ेगी विधानसभा चुनाव


Punjab Politics: कांग्रेस ने कहा- दलित के बेटे के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से भारतीय जनता पार्टी के पेट में हो रहा है दर्द