पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार ने देर शाम आदेश जारी कर करीब 24 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें 21 आइएएस अफसर हैं, जबकि तीन राज्य प्रशासनिक सेवा (डब्ल्यूबीसीएस) के अधिकारी हैं. ममता सरकार ने  पुरुलिया, मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना समेत राज्य के कई जिलों के जिलाधिकारी बदले हैं.


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया के जिला मजिस्ट्रेट राहुल मजूमदार को फटकार लगाने के कुछ दिनों बाद उन्हें भी पद से हटा दिया और उन्हें आसनसोल नगर निगम का आयुक्त बना दिया है. राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि हावड़ा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रजत नंदा ने पुरुलिया में राहुल मजूमदार की जगह ली.


सरकार ने किए 24 ट्रांसफर



  1. मत्स्य पालन के अतिरिक्त मुख्य सचिव अत्री भट्टाचार्य को सुंदरवन मामलों के विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है. अवनींद्र सिंह को मत्स्य विभाग का सचिव बनाया गया है.

  2. सरकार ने कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध सचिव हिरद्येश मोहन का ट्रांसफर आवास विभाग में कर दिया है. उन्होंने खलील अहमद की जगह ली.

  3. खलील शहरी विकास और नगर निगम मामलों के विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कोलकाता नगर विकास प्राधिकरण के सीईओ के रूप में अतिरिक्त प्रभार के साथ बने रहेंगे.

  4. पर्यटन सचिव नंदिनी चक्रवर्ती को गैर-पारंपरिक और अक्षय ऊर्जा स्रोतों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसमें सौमित्र मोहन को उनके स्थान पर स्थापित किया गया है.


यह भी पढ़ें-


UP Investors Summit: ‘वन नेशन, वन ग्रिड, वन राशन कार्ड...लखनऊ ग्राउंड सेरेमनी में बोले पीएम मोदी- Reforms से हमने भारत को दी मजबूती


Kashmir Target Killings: कश्मीर में टारगेट किलिंग पर एबीपी न्यूज़ से बोले पूर्व गृहमंत्री - ये धर्म के आधार पर राजनीति का नतीजा