ABP Opinion Poll: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत की हैट्रिक लगाने के लिए लगातार रैलियां कर रही हैं और अपनी उपलब्धियां गिनाने की कोशिशों में लगी हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता से लबरेज बीजेपी राज्य की सत्ता पर बैठने के लिए बेकरार है.


कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन भी चुनावी तैयारियों में जुटा है. अब आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के नब्ज़ को टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. लोगों का मूड जाना है कि आखिर वह किसे बंगाल की सत्ता सौंपेंगे. साथ ही सर्वे में पूछा गया कि वह राज्य और केंद्र के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं.


एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे (ABP-CVoter Opinion Poll Results WB Election) में ममता बनर्जी एक बार फिर सत्ता में वापसी करती दिख रही हैं. सर्वे की मानें तो पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी लेकिन उसका राज्य की गद्दी पर बैठने का इंतजार और बढ़ सकता है.


ABP Opinion Poll के मुताबिकविधानसभा की 294 सीटों में ममता की पार्टी टीएमसी 154 से 162 सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी 98 से 106 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के खाते में 26 से 34 सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य को दो से 6 सीटें मिल सकती हैं.


वोट प्रतिशत की बात करें तो टीएमसी को 43 फीसदी, बीजेपी को 37.5 फीसदी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 12 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


किसे कितने वोट ?
TMC- 43%
BJP- 37.5%
CONG+LEFT- 12%
OTH- 7.5%


किसे कितनी सीट ?
TMC- 154-162
BJP- 98-106
CONG+LEFT- 26-34
OTH- 2-6



केंद्र सरकार से आप कितने संतुष्ट हैं ?
बहुत संतुष्ट-33 %
संतुष्ट-38 %
असंतुष्ट- 27 %
कह नहीं सकते-2 %


पीएम मोदी के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं ?
बहुत संतुष्ट-37 %
संतुष्ट-37 %
असंतुष्ट-24 %
कह नहीं सकते-2%


राज्य सरकार के काम से कितने खुश हैं ?
बहुत संतुष्ट-16 %
संतुष्ट-22%
असंतुष्ट-49 %
कह नहीं सकते- 13%


मुख्यमंत्री के काम काज से कितने खुश हैं ?
बहुत संतुष्ट-43%
संतुष्ट-32%
असंतुष्ट-22 %
कह नहीं सकते- 3%


टीएमसी 2016 के विधानसभा चुनाव में 293 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 203 पर जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार राज्य में सरकार बनाई थी. बीजेपी 291 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसे सिर्फ 3 पर ही जीत मिली थी. सीपीएम 148 सीटों पर चुनाव लड़ी और 23 पर सफलता मिली.


कांग्रेस ने 92 सीटों पर किस्मत आजमाई और 43 सीटों पर जीत मिली. गोरखा मुक्ति मोर्चा ने तीन सीटें जीती थी. एक निर्दलीय उम्मीदवार जीता था. आरएसपी ने तीन सीटें और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.


पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने राज्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने दो सीटों पर सफलता हासिल की थी.


अगले कुछ दिनों में देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों के चुनाव पर पूरे देश की नजर है. ABP न्यूज ने C वोटर के साथ पांच राज्यों के लोगों का मूड जाना है. 5 राज्यों में विधानसभा की कुल 824 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के लिए इन सभी सीटों पर 45 हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई है.


ABP-C Voter 2021 Election Opinion Poll: तमिलनाडु में किसकी बनेगी सरकार? क्या है जनता की राय


ABP-C-Voter Opinion Poll 2021 Kerala: केरल में कांग्रेस गठबंधन देगा टक्कर या सत्ता बचा ले जाएंगे पिनराई विजयन? जानें- बीजेपी का हाल


ABP Opinion Poll: असम में बीजेपी बचा पाएगी सत्ता या कांग्रेस मारेगी बाजी? पढ़ें-ओपिनियन पोल


ABP-CVoter 2021 Election Opinion Poll: पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में किसे मिलेगी सत्ता, जानें क्या कहता है ओपिनियन पोल