Mamata Banerjee Meets Jagdeep Dhankhar: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) भी मौजूद थे. उन्होंने 40 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हमने राष्ट्रपति चुनाव सहित कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की. यह चाय पर सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी.’’


सरमा धनखड़ से मुलाकात करने राजभवन आए थे और राज्यपाल के आमंत्रण पर ममता बनर्जी के पहुंचने के दौरान वह वहां मौजूद थे. मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे हिमंत से मुलाकात करके अच्छा लगा. जब मैं कामाख्या मंदिर गई थी तब उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी. मेरा मानना है कि हमारे संबंध बने रहने चाहिए क्योंकि पश्चिम बंगाल में असम के बहुत लोग हैं, उसी प्रकार असम में बंगाल के बहुत से लोग हैं.....’’






राष्ट्पति चुनाव पर हुई बात
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके और सरमा के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई चर्चा हुई बनर्जी ने कहा,‘‘ये कैसे संभव ? हम अलग अलग दल में हैं.’’ राज्यपाल धनखड़ और ममता सरकार के बीच तल्खियों की खबरें आती रही है. 


बुधवार को ही राज्यपाल ने आरोप लगाया कि निवेश और रोजगार पर तृणमूल कांग्रेस सरकार के बयान जमीन पर क्रियान्वित होते नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि पश्चिम बंगाल में शासन की गंभीर समस्याएं हैं. 


जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने दावा किया कि राज्य में नौकरशाही सत्तारूढ़ दल के सख्त नियंत्रण में है. राज्यपाल ने यह आरोप भी लगाया कि राज्य में विपक्षी दलों की राजनीतिक गतिविधि के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.


पिछले दिनों ही पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जगह सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को राज्य के विश्वविद्यालयों की चांसलर बनाने के लिए विधेयक पारित किया था. इसपर राज्यपाल ने कड़ी आपत्ति जताई थी.


Nusrat Mirza Row: क्या हामिद अंसारी ने नुसरत मिर्जा को आमंत्रित किया था? BJP के आरोपों पर पूर्व उप राष्ट्रपति की दो टूक


DHFL Bank Fraud Case: CBI ने अजय रमेश नावंदर को किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिली थी 35 करोड़ की पेंटिंग