West Bengal Bypolls: चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल के चार विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की कम से कम 80 कंपनियों को तैनात करेगा जहां उपचुनाव 30 अक्टूबर को होने हैं. एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके मद्देनजर केंद्रीय बलों की कंपनियां तैनात होगी.
किन-किन सीटों पर होनी है वोटिंग
पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों गोसाबा, खरदाहा, दिनहाटा और शांतिपुर पर उपचुनावों के लिए वोटिंग होनी है. तृणमूल कांग्रेस के विधायकों की मौत के बाद गोसाबा और खरदाहा में उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया. वहीं, बीजेपी के सांसद निसिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार ने दिनहाटा और शांतिपुर विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. जीत के बाद उन्होंने पार्टी आलाकमान के आदेश पर विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया और संसद के सदस्य बने रहे. बता दें कि देश के 14 राज्यों की 30 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं.
मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से किया जाएगा और वीवीपीएटी का इस्तेमाल भी होगा. मतदाताओं से कहा गया है कि वे अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर जाते समय अपने फोटो पहचान पत्र साथ ले जाएं.
चुनाव आयोग की तरफ से घोषित कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर को असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और मेघालय की 3-3, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की 2-2 विधानसभा सीट के अलावा आन्ध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, नागालैंड और तेलंगाना की 1-1 विधानससभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है. इन 30 विधानसभा सीटों के साथ ही 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दादरा और नगर हवेली की 1-1 सीटों पर लोकसभा उपचुनाव भी होना है. इन सभी सीटों पर 2 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है.
Dolly Babbar Murder Case: मिड नाईट पार्टी और एक नाकाम आशिक के इंतकाम की खूनी कहानी