Weather Update Today: देशभर मे ठंड बढ़ने लगी है और लोग घर से गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और अनंतनाग में तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर समेत 7 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. 


मौसम विभाग के मुताबिक, 1 दिसंबर से उत्तर भारत में ठंड बढ़ जाएगी. देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां ठंड के साथ अब धुंध भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार (27 नवंबर) को हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 30 दिसंबर के बाद से दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिर जाएगा. दिल्ली की हवा शनिवार को एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई. यहां एक्यूआई 400 के करीब रहा. 


वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाली एजेंसियों को उम्मीद है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम संबंधी परिस्थितियों में सुधार हो सकता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ एवं 450 के ऊपर ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.


आज कहां-कहां होगी बारिश


स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें:-


Bigg Boss 17 Episode 42 Written Live Updates: वीकेंड का वार में सोहेल खान और अरबाज खान ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का, खान ब्रदर्स ने घरवालों के साथ खेला खतरनाक खेल