Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के सिंघनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम नवगांव में अवैध शराब की छापेमारी पहुंची आबकारी टीम और पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और पूरी टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने पूरी टीम को पीटकर खदेड़ दिया. ग्रामीणों के हमले से आबकारी विभाग के एसआई योगेश सोनी सहित 12 टीम के सदस्य घायल हो गए.
आबकारी और पुलिस की टीम के सदस्यों के सिर, हाथ और पैर में काफी चोटें आई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद सिंघनपुरी थाना में 15 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन अब तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस तरह से पुलिस की टीम के साथ मारपीट की नौबत किस वजह से आई.
महुआ से बन रही शराब को किया गया था नष्ट
ग्रामीणों ने इस विषय में अब तक अपना पक्ष नहीं रखा है. ग्रामीण अचानक इतने आक्रोशित क्यों हुए और हमला क्यों किया, ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं, आबकारी विभाग का दावा है कि टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम नवगांव में नदी किनारे अवैध रूप से महुआ की कच्ची शराब बनाई जा रही है. इस सूचना पर आबकारी विभाग की टीम, सिंघनपुरी थाना टीम व होमगार्ड के जवानों के साथ संयुक्त रूप से गांव पहुंची और कार्रवाई शुरू की.
ग्रामीणों के हमले की होगी जांच
नदी किनारे बन रही महुआ शराब को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट करना शुरू किया और कुछ शराब को जब्त भी किया. ये सब देख रहे ग्रामीणों ने अचानक पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जांच में ये पता लगेगा कि ग्रामीणों का हमला करना किसी न किसी कारण से हुआ होगा. ग्रामीणों के हमले से आबकारी विभाग के एसआई योगेश सोनी, महिला होमगार्ड भुनेश्वरी धुर्वे, प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह लोकनाथ, छोटेलाल आरमो सहित 12 लोग शामिल घायल हो गए हैं.