Swati Singh Alleged Viral Video: यूपी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह कथित वायरल ऑडियो में जिस व्यक्ति से बात कर रही हैं, वो सुदर्श अवस्थी हैं. सुदर्श अवस्थी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि स्वाति सिंह के साथ उनकी ये बातचीत जुलाई 2019 की है, जिसको अब उन्होंने ही सार्वजनिक किया है. 


सुदर्श अवस्थी का कहना है कि उनका 2013 से दयाशंकर सिंह से सम्पत्ति का विवाद चल रहा है, जिसकी एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने मंत्री स्वाति सिंह को एक चिट्ठी लिखी. इसी चिट्ठी को लेकर स्वाति सिंह ने जुलाई 2019 में उनको कॉल किया जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास थी. 


सुदर्श का दावा है कि कुछ दिन पहले बीजेपी से जुड़े उनके मित्रों ने बताया कि स्वाति सिंह का टिकट काटकर बीजेपी दयाशंकर सिंह को टिकट दे सकती है. ऐसे में दयाशंकर सिंह को टिकट न मिले, इसलिए उन्होंने डेढ़ साल पुराना ऑडियो अब सार्वजनिक किया है. 


यूपी चुनाव से पहले मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, पति दयाशंकर सिंह पर लगा रही हैं मारपीट का आरोप



वायरल ऑडियो को लेकर यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का कहना है कि जानबूझकर प्रोपोगेंडा किया जा रहा है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दयाशंकर सिंह ने कहा कि सुदर्श अवस्थी ये बताएं कि जो मकान उन्होंने बेच दिया उसका मेंटेनेंस वो पहले के मालिक से लें, रीसेल में जिसने मकान लिया, वो कैसे देनदार हो सकता है. उनका दावा है कि सुदर्श अवस्थी को कोई अधिकार नहीं है कि वो उनसे देनदारी मांगें. उन्हें टिकट न मिले इसके लिए जानबूझकर प्रोपोगेंडा किया जा रहा है. 


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले अब पाकिस्तान की एंट्री, बीजेपी ने अखिलेश यादव पर लगाया ये गंभीर आरोप


बता दें कि राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट (Sarojininagar assembly seat) से पति-पत्नी यानी यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के बीच अनबन की खबरें हैं. दोनों सरोजनी नगर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं.


कौन हैं दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह?


बता दें दयाशंकर सिंह यूपी बीजेपी में प्रदेश उपाध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले साल 2016 में  बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिए गए हैं. यूपी के ही बलिया निवासी दयाशंकर की बीजेपी में वापसी साल 2017 में सरकार आने के बाद हो गई थी. 


वहीं स्वाति सिंह की बात करें तो वह मौजूदा योगी सरकार में  महिला कल्याण-बाल विकास राज्यमंत्री हैं. वह लखनऊ के ही सरोजनीनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और यूपी में बीजेपी की महिला मोर्चे की अध्यक्ष भी हैं. साल 2016 में जब उनके पति दयाशंकर को मायावती के खिलाफ बयान देने के बाद पार्टी से निकाला गया तो स्वाति ने उनका कई मौकों पर उनका बचाव भी किया और मायावती के खिलाफ मुखर रहीं.