CM Saha On Violence: रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में जो हिंसक झड़प हुई उसे लेकर विपक्षी नेता लगातार राज्य सरकार का घेराव कर रहे हैं और इस हिंसा को प्रशासन की नाकामी का नतीजा बता रहे हैं. एक तरफ जहां बंगाल में विपक्षी दलों के नेता ममता सरकार पर निशाना साध रहे थे तो वहीं अब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी बंगाल सरकार पर हमला बोल दिया है. इस दौरान उन्होंने हावड़ा में हुई हिंसक झड़प और आगजनी को पश्चिम बंगाल की संस्कृति का हिस्सा बताया है.


दरअसल, मुख्यमंत्री माणिक साहा शनिवार (8 अप्रैल) को विभिन्न राज्यों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के कार्यक्रम "एक भारत श्रेष्ठ भारत" में भाग लेने कोलकाता पहुंचे थे. जहां उन्होंने रामनवमी के दौरान प्रदेश में हुई हिंसा पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने हावड़ा में हुई हिंसक झड़प और आगजनी को पश्चिम बंगाल की संस्कृति का हिस्सा बताया. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हिंसा को दर्दनाक बताते हुए कहा कि हर किसी को शांति चाहिए, लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा की यह संस्कृति हमेशा से मौजूद है.


'BJP सरकार में ऐसी घटनाएं नहीं होती'
इस दौरान सीएम साहा ने बीजेपी पर लगाए गए ममता बनर्जी के आरोपों पर भी पलटवार किया. ममता बनर्जी के बीजेपी पर हिंसा भड़काने के लिए "बिहार के गुंडों" को रखने के आरोपों पर जवाब देते हुए साहा ने कहा कि चुनाव के बाद की हिंसा सिर्फ त्रिपुरा में हुई थी, जहां सीपीआईएम शासन कर रही थी और पश्चिम बंगाल में भी. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है, लेकिन वहां तो ऐसी घटनाएं नहीं होती हैं. पश्चिम बंगाल के अलावा तृणमूल की सरकार कहीं नहीं है.


वहीं ममता बनर्जी के विपक्ष के एकजुट होने की जरूरत पर दिए गए बयान को लेकर सीएम साहा ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब वो गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है और इसलिए वे दूसरों से गठबंधन की बात करते हैं. साहा ने कहा कि टीएमसी हमेशा से ही बंगाल से बीजेपी को हटाने की कोशिश करती आ रही है. 


'CM ममता ने बीजेपी पर को बताया था दंगाई'
बता दें कि रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया था. साथ ही ममता ने विपक्षी को एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की भी अपील की थी.


ये भी पढ़ें: PM Modi Selfie: जिनके साथ हर कोई खींचना चाहता है फोटो उन्होंने खुद ली स्पेशल सेल्फी, जानें क्यों चर्चा में है PM मोदी की ये तस्वीर