जम्मूः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को आज एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में जैश ऐ मोहम्मद के टॉप कमांडर और IED एक्सपर्ट अब्दुल रहमान और उनके दो साथियों के मार गिराया. यह मुठभेड़ आज सुबह तड़के पुलवामा जिले के कंगन गांव में हुई थी.


कौन है IED एक्सपर्ट अब्दुल रहमान


जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार 29 मई को पुलवामा के राजपुरा में विफल किये गए MVIED हमले में गाड़ी का ड्राईवर अब्दुल रहमान ही था और आज सुरक्षा बलों ने इस को एक सफल ऑपरेशन में मार गिराया.


पुलिस के अनुसार अब्दुल रहमान 2017 से दक्षिण कश्मीर में सक्रिय था और जैश के बाकी के दो IED एक्सपर्ट वलीद भाई और इस्माइल भाई के साथ कई हमलों में शामिल रहा है. रहमान पाकिस्तान के मुल्तान शहर का रहने वाला है और अफगानिस्तान की जंग में भी शामिल रहा है. 2017 में कश्मीर आने के बाद भी यहा कई हमलों में शामिल रहा है जिन में बानिहल और पुलवामा हमला भी शामिल है.


पुलिस के अनुसार कश्मीर घाटी में सक्रिय जैश के विदेशी आतंकियों में यह चौथे नंबर का आतंकी था. जब कि जैश की कमान इस समय भी अब्दुल रशीद गाजी के हाथों में है. जो इस समय पुलवामा के त्राल के जंगलों में छुपा हुआ है. जब कि 2019 फरवरी में CRPF काफिले पर हुए हमले के आरोपी वलीद भाई और ईस्माइल भाई ज़मीन पर जैश के लिए काम कर रहे है.


पहले भी किए कई हमले


अब्दुल रहमान 19 फरवरी 2019 में पुलवामा के पिन्ग्लाना गांव में हुए एक बड़े एनकाउंटर में से जिंदा भाग निकलने में भी कामयाब रहा था. इस एनकाउंटर में जैश के कमांडर कामरान और दो आतंकियों को मार गिराया गया था लेकिन सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस एनकाउंटर में एक मेजर समेत तीन फौजी शहीद हुए थे. जब कि एक ब्रिगेडियर, एक कर्नल और पुलिस के दक्षिण कश्मीर के DIG बूरी तरह घायल हुए थे.


एनकाउंटर के बाद से ही रहमान सुरक्षा बलों के रडार पर था लेकिन कभी भी हाथ नहीं आया. 29 मई को विफल कार बम हमले के दौरान रहमान खुद गाड़ी चला रहा था. जिस से यह आशंका लगाई जा रही है कि शायद वह खुद फिदायीन हमले की तयारी में था, या फिर किसी और को फिदायीन हमले के लिए तैयार कर चूका था.


अब सुरक्षा बलों के रडार पर रशीद गाजी, वलीद भाई और इस्माइल भाई है. जो दक्षिण कश्मीर में जैश को जिंदा रखे हुए हैं. इनमें इस्माइल के बारे में बताया जा रहा है कि वह मुंबई हमलों के दोषी मसूद अजहर का भतीजा है. इस साल अभी तक सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में 75 आतंकी मार गिराए हैं, जिन में सभी संगठनों के प्रमुख कमांडर भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ेंः

अफगानिस्तान: काबुल की मस्जिद में धमाका, इमाम समेत दो की मौत, दो घायल

पंजाब: मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए गीत लॉन्च किया