नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख के पार हो गई है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस समय कुल 2,07,615 मरीज है. जिसमे 1,01,497 एक्टिव मरीज हैं यानी वो जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1,00,302 मरीज ठीक हुए है जबकि 5,815 मरीजों की मौत हुई है.


15 दिन पार हुआ 1 लाख का आंकड़ा


देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला मिलने के बाद से 19 मई को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख पहुंची थी. भारत में संक्रमितों की संख्या को एक लाख का आंकड़ा पार करने में 110 दिन लगे थे, जबकि दो लाख का आंकड़ा पार करने में सिर्फ महज 15 दिन लगे हैं. काफी तेजी से भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.


बता दें कि 19 मई को भारत में कोरोना संक्रमित कुल मरीज 1,01,139 थे और संक्रमण से 3,163 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि बुधवार यानी 3 जून को भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2,07,615 पहुंच गई और 5, 815 मरीजों की मौत हुई है.


19 मई तक कैसा था हाल


19 मई को एक लाख के पार हुआ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा उस वक़्त एक दिन में 4,970 नए मामले सामने आए थे और 134 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 38.73% थी. जबकि 3 जून को जब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो लाख के पार हुआ तो पिछले 24 घंटे में 8909 नए मामले आए है, 217 मरीजों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट 48.31% है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है लेकिन इसके साथ ही ठीक होने की दर यानी रिकवरी दर भी बढ़ रही. वहीं मृत्यु दर भी कम हो रही है.


वर्तमान में कोरोना की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर पड़ रही है. यहां कोरोना के अब तक 72 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. वहीं 24 हजार संक्रमितों की संख्या के साथ तमिलनाडु दुसरे स्थान पर है. देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार जा चुकी है. कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली देश में तीसरे नंबर पर है.


यह भी पढ़ेंः


दिल्ली सरकार को शहर की सीमाएं दोबारा खोलने को लेकर 4.5 लाख मिले सुझाव


भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर 2.82 फीसदी, दुनिया में सबसे कम है ये आंकड़ा