BSF Firing On Drone: जम्मू (Jammu) में एक बार फिर ड्रोन (Drone) की हलचल देखने को मिली. जानकारी के मुताबिक अरनिया (Arnia) इलाके में सुबह करीब सवा चार बजे के करीब बीएसएफ (BSF) को कुछ लाइट ब्लिंक (Light Blink) होने का संदेह हुआ. बाद में पता चला कि ये ड्रोन (Done) था. इसके बाद बीएसएफ कई राउंड फायरिंग (Firing) की और वो ड्रोन वापस लौट गया. ये ड्रोन 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था. अभी दो दिन पहले जम्मू के अखनूर (Akhnoor) इलाके में बीएसएफ को 800 मीटर की ऊंचाई पर ड्रोन उड़ता हुआ मिला था जिसके बाद फायरिंग की गई और वो ड्रोन वापस चला गया.


इससे पहले भी कठुआ जिले  में बीएफएफ ने एक ड्रोन को मार गिराया था जिसमें बम जैसी कोई चीज मिली थी. वहां के स्थानीय लोगों ने ड्रोन को देखा था और पुलिस  को इसकी सूचना दी जिसके बाद उसे मार गिराया गया. कठुआ जिले में मिले ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया था लेकिन अखनूर सेक्टर वाले में सिर्फ दो राउंड फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया. आपको बता दें कि सीमा पार से बार बार ड्रोन आने की घटनाएं हो रही हैं.


सीमा पार से ड्रोन में भेजा जा रहा आईईडी


ड्रोन के जरिए सीमा पार से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) एक रणनीति के तहत इस पार भेजी जा रही है. जिसे ज्यादातर हाईवे के नजदीक गिराया जा रहा है. जिसका मकसद है कि आईईडी आसानी से आतंकियों के लिए काम करने वाले मददगारों तक पहुंच जाए. बीते कुछ दिनों से सीमा पार से ड्रोन के जरिये विस्फोटक सामान गिराने के कई मामले सामने आए हैं. कानाचक क्षेत्र में मंगलवार को मिली आईईडी भी जम्मू-पुंछ हाईवे के अखनूर के नजदीक थी. कुछ दिन पहले कठुआ के राजबाग में भी पेलोड के साथ आया ड्रोन हाईवे तक पहुंच गया था.


इसलिए हाईवे पर गिराया जाता है आईईडी


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा पार (Across Border) से हाईवे पर आईईडी (IED On Highway) इसलिए गिराए जाते हैं क्योंकि इसे लेने पहुंचे मददगारों (Ground Workers) को दिक्कत न हो. यदि कहीं किसी तरह फंसने की स्थिति आ जाए तो भागने में भी आसानी हो. हाईवे पर वाहनों की मूवमेंट (Movement) अधिक होती है. यहां पहचान करना मुश्किल हो जाता है. जानकारी के अनुसार, कठुआ, अखनूर, अरनिया और सांबा में पिछले एक साल में ड्रोन (Drone) के जरिए सीमापार से आईईडी और हथियार (IED and Weapons) लाने के 7 मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इनमें से किसी एक भी रिसीवर (Receiver) को नहीं पकड़ा गया है.


ये भी पढ़ें: Drone In Valley: जम्मू के अखनूर में 800 मीटर की ऊंचाई पर दिखा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद वापस लौटा


ये भी पढ़ें: Drone In Valley: पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए टिफिन में भरकर भेजे टाइमर वाले बम, BSF ने नाकाम की साजिश