Iran Foreign Minister: ईरान के विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन (Iran Foreign Minister) तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं. विदेश मंत्री का भारत दौरा (Indian Visit) ऐसे समय में हो रहा है जब पैंगबर (Prophet Mohammad) पर टिप्पणी को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. इस मामले पर 13 इस्लामिक देश (Islamic Countries) एतराज जता चुके है जिसमें ईरान (Iran) भी शामिल है. इस लिहाज से ईरानी विदेश मंत्री का दिल्ली दौरा (Delhi Visit) अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) से भी मुलाकात की.


मुलाकात के बाद ईरान के दूतावास ने दावा किया है कि एनएसए डोभाल ने भरोसा दिया कि पैगम्बर के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. ईरान के बयान में कहा गया है कि भारत सरकार दोषियों से इस तरह निपटेगी कि दूसरे लोगों को सबक मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह टिप्पणी करने वाले दोषियों से निपटने में भारतीय अधिकारियों के रुख से संतुष्ट हैं.


भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान में इसका जिक्र तक नहीं


हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में ऐसे किसी संवाद का जिक्र नहीं है. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की ईरानी विदेश मंत्री के साथ बैठक हुई. बैठक में दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई. पैगम्बर साहब पर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर नाराजगी जताने के बावजूद अधिकतर इस्लामिक देश भारत के साथ संबधों में तनाव बढ़ाने के मूड में नहीं हैं. मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐतराज़ दर्ज कराने के बावजूद ईरान ने अपने विदेश मंत्री की भारत यात्रा को बरकरार रखा है.


भारत सरकार सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान करती है


भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने अपने बयान में कहा है कि हमारी सभ्यतागत विरासत और विविधता में एकता की मजबूत सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप, भारत सरकार (Indian Government) सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान (Respect All Religion) करती है. अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, लीबिया के विदेश मंत्रालय (Libia Foreign Ministry) ने एक बयान में अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और सहिष्णुता के मूल्यों को मजबूत करने और हिंसा व घृणा के कृत्यों को नकारने का आह्वान किया.


ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में सीएम उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- इनकी वजह से देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी


ये भी पढ़ें: Prophet Row: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से अब सड़क पर संग्राम, जंतर-मंतर पर AIMIM का प्रदर्शन, हिंदू महासभा का समर्थन में मार्च